Mumbai Metro Aqua Line: जल्द गणपति बाप्पा के दर्शन होंगे और आसान, सिद्धिविनायक स्टेशन बनकर तैयार, तस्वीरें आई सामने
(Photo Credits @MumbaiMetro3)

News about Mumbai Metro: मुंबई की दूसरी अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन, जिसे एक्वा लाइन 3 नाम  दिया गया है. जल्द बीकेसी (BKC) से आचार्य अत्रे चौक के बीच शुरू होने वाली हैं. इन दोनों स्टेशन के बीच कुल 6 स्टेशन होंगे. जिसमें एक स्टेशन सिद्धिविनायक  होगा. इस मेट्रो सेवा के शुरू होने से मुंबई के सबसे प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर गणपति बाप्पा  का दर्शन करने आने वाले भक्तो का पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा. क्योंकि मंदिर से कुछ मिनट की दूरी पर यह स्टेशन बनाया गया है.

मेट्रो से उतर कर भक्त सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच सकते हैं

इस स्टेशन के शुरू होने से भक्त अब आराम से मुंबई मेट्रो में बैठकर सिद्धिविनायक स्टेशन उतर कर गणपति बाप्पा का दर्शन कर सकेंगे. बीकेसी (BKC) से आचार्य अत्रे चौक के बीच शुरू होने से पहले सिद्धिविनायक स्टेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में स्टेशन काफी खूबसूरत नजर आ रहा है, जो यह दर्शाती हैं कि स्टेशन पूरी तरह तैयार है और सिर्फ मेट्रो सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहा है.

मुंबई मेट्रो का सिद्धिविनायक स्टेशन बनकर तैयार

दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों की उमड़ती है भीड़


गणपति बाप्पा के दर्शन के लिए सिद्धिविनायक मंदिर में हर दिन काफी भीड़ उमड़ती है.  खासकर मंगलवार को यहां सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ होती है. इस खास दिन भारी संख्या में भक्तगण गणपति बप्पा के दर्शन कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं. मंगलवार को यहां इतनी भीड़ होती है कि दर्शन के लिए भक्तों को चार-पांच घंटे लाइन में खड़ा होना पड़ता है.  हालांकि, मेट्रो विभाग की तरफ से अभी तक इस सेवा की आधिकारिक शुरुआत की तारीख की घोषणा नहीं की गई है.