India U19 National Cricket Team vs Pakistan U19 National Cricket Team, Dubai Weather Report: भारतीय U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एसीसी मेन्स अंडर19 एशिया कप(ACC Mens U19 Asia Cup) 2025 का 5वां मुकाबला 14 दिसंबर(रविवार) को दुबई (Dubai) के सेवन्स स्टेडियम (The Sevens Stadium) में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान अपनी-अपनी शानदार जीतों के बाद अब ACC अंडर-19 एशिया कप 2025 के दूसरे ग्रुप-स्टेज मुकाबले में आमने-सामने होंगे. भारत ने अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 234 रनों के विशाल अंतर से हराकर दमदार आगाज़ किया. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 95 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने 433 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. भारतीय गेंदबाज़ों ने भी अनुशासित प्रदर्शन करते हुए UAE को 199/7 पर रोककर अपने अभियान की मजबूत शुरुआत की. अंडर-19 एशिया कप में होगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
वहीं पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट की अपनी शुरुआत में कमाल का प्रदर्शन करते हुए मलेशिया पर 297 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ओपनर समीर मिन्हास ने नाबाद 177 रन और अहमद हुसैन ने 134 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 345/3 तक पहुंचाया. इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को सिर्फ 48 रनों पर ढेर कर दिया. दोनों टीमों की ऐसी प्रभावशाली जीतों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है, जहां युवा खिलाड़ियों के बीच हाई-वोल्टेज टक्कर देखने को मिलेगी.
दुबई का मौसम(Dubai Weather Report)
भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप 2025 के दुबई मुकाबले के लिए मौसम क्रिकेट के लिए काफी अनुकूल रहने की उम्मीद है. दिन के समय तापमान लगभग 24-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि शाम को हल्की ठंडक के साथ तापमान थोड़ा नीचे जा सकता है, जो खिलाड़ियों के लिए आरामदायक माहौल बनाएगा. दुबई में दिसंबर के महीने में आमतौर पर आसमान साफ या हल्का बादलों से ढका रहता है और बारिश की संभावना बहुत कम रहती है, इसलिए मैच में मौसम के कारण बाधा पड़ने की संभावना नगण्य मानी जा सकती है.













QuickLY