IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 Preview: अंडर-19 एशिया कप में होगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India U19 National Cricket Team vs Pakistan U19 National Cricket Team Match Preview: भारतीय U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एसीसी मेन्स अंडर19 एशिया कप(ACC Mens U19 Asia Cup) 2025 का 5वां मुकाबला 14 दिसंबर(रविवार) को दुबई (Dubai) के सेवन्स स्टेडियम (The Sevens Stadium) में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान अपनी-अपनी शानदार जीतों के बाद अब ACC अंडर-19 एशिया कप 2025 के दूसरे ग्रुप-स्टेज मुकाबले में आमने-सामने होंगे. भारत ने अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 234 रनों के विशाल अंतर से हराकर दमदार आगाज़ किया. इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 95 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने 433 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. भारतीय गेंदबाज़ों ने भी अनुशासित प्रदर्शन करते हुए UAE को 199/7 पर रोककर अपने अभियान की मजबूत शुरुआत की. दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत तीसरे टी20 मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

वहीं पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट की अपनी शुरुआत में कमाल का प्रदर्शन करते हुए मलेशिया पर 297 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ओपनर समीर मिन्हास ने नाबाद 177 रन और अहमद हुसैन ने 134 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 345/3 तक पहुंचाया. इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को सिर्फ 48 रनों पर ढेर कर दिया. दोनों टीमों की ऐसी प्रभावशाली जीतों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है, जहां युवा खिलाड़ियों के बीच हाई-वोल्टेज टक्कर देखने को मिलेगी.

अंडर19 वनडे में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND U19 vs PAK U19 Head To Head Record): भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 के बीच अब तक 31 मुकाबलों में दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं. टीम इंडिया ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि, पाकिस्तान की टीम को महज 11 मैच में जीत मिली है. अंडर 19 एशिया कप में दोनों टीमों के बीच अबतक 12 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने नौ मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि, पाकिस्तान की टीम को महज दो मैच में जीत मिली है. वहीं, एक मैच टाई रहा हैं.

भारत अंडर-19 बनाम पाकिस्तान अंडर-19, अंडर-19 एशिया कप 2025 मैच के मुख्य खिलाड़ी (IND U19 vs PAK U19  Key Players To Watch Out): वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा,  कनिष्क चौहान, समीर मिन्हास, फरहान यूसुफ, डेनियल अली खान ये खिलाड़ी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं और इनका प्रदर्शन दोनों टीमों की जीत-हार तय कर सकता है.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान (IND U19 vs PAK U19  Mini Battle): वैभव सूर्यवंशी बनाम डेनियल अली खान की भिड़ंत दिलचस्प रहने वाली है. इसके अलावा समीर मिन्हास और कनिष्क चौहान के बीच भी कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों के पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी लाइनअप है, जो एक-दूसरे के लिए बड़ी चुनौती बनेंगे.

भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19, अंडर-19 एशिया कप 2025 कब और कहां खेला जाएगा?

भारतीय U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एसीसी मेन्स अंडर19 एशिया कप 2025 का 5वां मुकाबला 14 दिसंबर(रविवार) को दुबई के सेवन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 AM से खेला जाएगा.

भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19, अंडर-19 एशिया कप 2025 का लाइव टेलिकास्ट और  स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19 U19 एशिया कप 2025 के 5वें मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देख पाएंगे. फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 SD और HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 SD पर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे. वहीं, इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीम सोनी लिव (Sony LIV) ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

भारत U19 बनाम पाकिस्तान U19, अंडर-19 एशिया कप 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान.

पाकिस्तान U19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: उस्मान खान, समीर मिन्हास, अली हसन बलूच, फरहान यूसुफ (कप्तान), अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, डेनियल अली खान, मोहम्मद सय्याम, अली रजा बेंच