South Africa Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team Match Scorecard: दक्षिण अफ़्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 13 दिसंबर(शुक्रवार) को ईस्ट लंदन (East London) के बफ़ेलो पार्क (Buffalo Park) में खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर दमदार जीत दर्ज की और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 47 ओवर में 209/7 रन बनाए थे, लेकिन यह स्कोर दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के सामने छोटा साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य को केवल 36.5 ओवर में 211/3 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया और मैच में 61 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. आयरलैंड महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 210 रनों का लक्ष्य, नोकुलुलेको म्लाबा ने झटके 3 विकेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
आयरलैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बड़े स्कोर की ओर बढ़ते हुए टीम बार-बार विकेट खोती रही. सारा फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर एमी हंटर ने 32 और ओर्ला प्रेंडरगास्ट ने 28 रन का योगदान दिया. अंत में रेबेका स्टोकेल ने नाबाद 39 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज़ी में नॉनकुलुलेको म्लाबा सबसे सफल रहीं, जिन्होंने 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट झटके. तूमी सेखुखुने ने 2 विकेट लिए और मिएन स्मिट को 1 विकेट मिला.
लक्ष्य का पीछा करने आई दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की शुरुआत तेज़ रही. लौरा वूलवार्ट ने 24 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. इसके बाद सुने लूस और मिएन स्मिट ने शानदार साझेदारी की. सुने लूस ने 72 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए और गेंदबाज़ी में भी 1 विकेट लेकर मैच की हीरो रहीं. मिएन स्मिट ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए 56 रन नाबाद बनाए और टीम को जीत की ओर ले गईं. आयरलैंड की गेंदबाज़ी दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक और संतुलित बल्लेबाजी प्रदर्शन के सामने फीकी पड़ गई. सुने लूस को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.













QuickLY