South Africa Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team Match Scorecard: दक्षिण अफ़्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 13 दिसंबर(शुक्रवार) को ईस्ट लंदन (East London) के बफ़ेलो पार्क (Buffalo Park) में खेला जा रहा हैं. जिसमें आयरलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 7 विकेट खोकर 209 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की शुरुआत धीमी रही और लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन सारा फोर्ब्स ने 71 गेंदों पर 42 रन और एमी हंटर ने 32 रन बनाकर टीम को स्थिरता दी. आयरलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दक्षिण अफ्रीका करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
ओर्ला प्रेंडरगास्ट (28) और लौरा डेलानी (21 रन, 18 गेंद) ने भी योगदान दिया, जबकि रेबेका स्टोकेल ने अंत में 39* रन की उपयोगी पारी खेली. एक्स्ट्रा से मिले 19 रन भी स्कोर को 200 पार पहुंचाने में अहम रहे.
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज़ी बेहद प्रभावशाली रही जिसमें नॉनकुलुलेको म्लाबा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. तूमी सेखुखुने ने 2 विकेट, जबकि सुने लूस और मियन स्मिट ने 1-1 विकेट लिया. एलिज़-मैरी मार्क्स ने 8 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर किफायती गेंदबाज़ी की.
आयरलैंड की पारी में कई बार गति आई लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने समय-समय पर महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिससे बड़ा स्कोर बनने से रुक गया. दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए 209 का लक्ष्य मामूली लग सकता है, लेकिन शुरुआती ओवरों में आयरलैंड को चमत्कार की उम्मीद रहेगी.













QuickLY