Pune New Highway: पुणे से संभाजीनगर का सफर 2 घंटे में होगा तय, यात्रियों का समय होगा कम, सरकार ने की घोषणा, जानें डिटेल्स
(Photo Credits Twitter)

Pune New Highway: पुणे (Pune) की बढ़ती ट्रैफिक समस्या को कम करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. पुणे से संभाजीनगर (Sambhajinagar) को जोड़ने के लिए करीब 50 हजार करोड़ रुपये (Project Cost) की लागत से नया एलिवेटेड हाईवे बनाने की घोषणा की गई है. इस प्रोजेक्ट से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, पुणे से संभाजीनगर तक बनने वाला यह एलिवेटेड हाईवे (Elevated Highway) यात्रियों को बड़ी राहत देगा.

हाईवे के पूरा होने के बाद यह दूरी महज 2 से 2.5 घंटे (Travel Time) में तय की जा सकेगी, जो फिलहाल कई घंटे ले लेती है.ये भी पढ़े:Pune Double-Decker Flyover: खुशखबरी! पुणे में बनेगा तीसरा डबल डेकर फ्लाईओवर, ट्रैफिक से मिलेगी निजात! जानें कितना आएगा खर्च

ट्रैफिक जाम और खराब सड़कों से मिलेगी राहत

पुणे–संभाजीनगर (Pune-Sambhajinagar) मार्ग पर रोजाना हजारों वाहन चलते हैं, लेकिन भारी ट्रैफिक और खराब सड़कों की वजह से यात्रियों को परेशानी होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस मार्ग पर आधुनिक और तेज रफ्तार ग्रीन हाईवे (Green Highway) बनाने का निर्णय लिया है.

भूमि अधिग्रहण और प्लानिंग पर काम तेज

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण (Land Acquisition) की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. हाईवे का डिजाइन और मास्टर प्लान (Project Planning) भी तैयार किया जा रहा है. पहले चरण में पुराने हाईवे को बेहतर बनाया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार को दी गई है.नितिन गडकरी ने बताया कि महापालिका चुनाव के बाद इस प्रोजेक्ट पर वास्तविक काम शुरू किया जाएगा. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया (Tender Process) भी पूरी कर ली गई है.

महाराष्ट्र में और भी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट

गडकरी ने यह भी बताया कि जनवरी 2026 से दिसंबर 2026 के बीच महाराष्ट्र में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये (Infrastructure Investment) के प्रोजेक्ट्स पर काम होगा.इसमें पुणे–नाशिक फाटा एलिवेटेड रोड, नया एक्सप्रेसवे और मुंबई–बेंगलुरु कॉरिडोर शामिल है.

मुंबई से बेंगलुरु सिर्फ 5 घंटे में

नई योजना के तहत जेएनपीटी से चौक पागोटे होते हुए पुणे रिंग रोड को जोड़ने वाला नया एक्सप्रेसवे (Expressway) बनाया जाएगा. इसके पूरा होने के बाद मुंबई से बेंगलुरु की दूरी केवल 5 घंटे (Reduced Travel Time) में तय हो सकेगी.