Pune Double-Decker Flyover: खुशखबरी! पुणे में बनेगा तीसरा डबल डेकर फ्लाईओवर, ट्रैफिक से मिलेगी निजात! जानें कितना आएगा खर्च
(Photo Credits ANI)

Pune Double-Decker Flyover:  पुणे में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी हैं. शहर में दो    डबल डेकर फ्लाईओवर बनने के बाद  ट्रैफिक को कम करने के लिए तीसरे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण होने जा रह हैं. यह फ्लाईओवर पौड रोड पर बनने जा रह हैं. जिसे बन जाने के बाद पुणे के लोगों को ट्रैफिक से कुछ हद तक जरूर निजात मिलेगी.

फ्लाईओवर के निर्माण के लिए महा मेट्रो ने पुणे नगर निगम (PMC) को डिजाइन प्लान भी सौंपा दिया हैं.  दरसल यह रोड पुणे-मुंबई हाईवे से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण मार्ग है, और लोइया आईटी पार्क से कचरा डिपो तक का 1.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा भारी ट्रैफिक और ट्रैफिक सिग्नल्स की वजह से हमेशा जाम लगा रहता है. इस फ्लाईओवर को बने जाने से उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रैफिक जम से लोगों को जरूर निजात मिलेगी. यह भी पढ़े: Mumbai Pod Taxi Service: मुंबई में जल्द ही शुरू होगी पॉड टैक्सी सेवा, ट्रैफिक समस्या का होगा हल; ट्रांसपोर्ट मंत्री ने दी जानकरी

 करीब ₹85 करोड़ आएगा लागत

यह फ्लाईओवर, जो कोथरुड डिपो के पास बनेगा. जिसे बनाने में करीब ₹85 करोड़ की लागत आएगा. महामेट्रो के निदेशक (कार्य) अतुल गर्ग के हवाले से बताया जाता है कि इस डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई करीब 700 मीटर होगी.

पहला और दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर यहां हैं बना

पहला डबल डेकर फ्लाईओवर पुणे में नल स्टॉप फ्लाईओवर है, जिसकी लंबाई करीब 550 मीटर है. इस फ्लाईओवर से होकर लॉ कॉलेज रोड और म्हात्रे ब्रिज से कर्वे रोड तक गाड़ियां आती-जाती हैं.. इसका निर्माण वर्ष 2019 में शुरू हुआ था. वही दूसरा, डबल डेकर फ्लाईओवर पुणे यूनिवर्सिटी चौक से ई-स्क्वॉयर जंक्शन तक बना हुआ है जिसकी लंबाई करीब 1.7 किमी है.