कोलकाता (Kolkata) के साल्ट लेक (Salt Lake Stadium) स्थित युवभारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में शनिवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब GOAT इंडिया टूर के पहले चरण में पहुंचे दिग्गज अर्जेंटीना फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) की एक झलक तक न मिल पाने से दर्शकों का एक वर्ग बेकाबू हो गया. गुस्साए फैन्स ने बोतलें, कुर्सियां फेंकीं और स्टेडियम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद स्थिति संभालने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) को तैनात करना पड़ा.
मेस्सी, जो रात 2:26 बजे कोलकाता पहुंचे थे, उन्होंने दिन की शुरुआत शहर में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण कर की. इसके बाद करीब 11:30 बजे वे साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे, जहां राजनीतिक नेताओं, पूर्व फुटबॉलरों, कोचों और आयोजन समिति के सदस्यों ने उन्हें घेर लिया. इस वजह से स्टैंड में बैठे दर्शकों को अपने चहेते खिलाड़ी की साफ झलक तक नहीं मिल सकी.
स्टेडियम में अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान मेस्सी मुस्कुराते नजर आए और उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच दर्शकों की ओर हाथ हिलाया. इसके बाद उन्होंने मोहुन बागान ‘मेस्सी’ ऑल स्टार्स और डायमंड हार्बर ‘मेस्सी’ ऑल स्टार्स के बीच हुए प्रदर्शनी मैच में शामिल रहे पूर्व भारतीय फुटबॉलरों से मुलाकात की.
हालांकि, ‘लैप ऑफ ऑनर’ के दौरान अधिकारियों के बार-बार रास्ता खाली कराने के प्रयासों के बावजूद भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका, जिससे हर हिस्से के दर्शकों को मेस्सी की झलक नहीं मिल पाई. इस अफरा-तफरी के चलते कुछ निर्धारित कार्यक्रम—बंगाल की संतोष ट्रॉफी विजेता टीम का सम्मान और बच्चों के लिए ‘मास्टर क्लास विद मेस्सी’—भी पूरे नहीं हो सके. यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने कोलकाता में Lionel Messi से की मुलाकात, फुटबॉल लेजेंड ने अबराम के साथ खिंचवाई तस्वीर (Watch Viral Video)
भारी अफरा-तफरी के बीच Lionel Messi छोड़ना पड़ा कार्यक्रम
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Angry fans resort to vandalism at the Salt Lake Stadium in Kolkata, alleging poor management of the event.
Star footballer Lionel Messi has left the Salt Lake Stadium in Kolkata.
A fan of star footballer Lionel Messi said, "Absolutely terrible… pic.twitter.com/TOf2KYeFt9
— ANI (@ANI) December 13, 2025
मेस्सी के कड़े सुरक्षा घेरे में स्टेडियम से निकलते ही दर्शकों का सब्र टूट गया. भीड़ ने बोतलें और पोस्टर फेंकने शुरू कर दिए और विशाल स्टेडियम में जोरदार हूटिंग गूंज उठी. दर्शकों की नाराजगी की एक बड़ी वजह टिकटों की भारी कीमत भी थी—₹4,500 से ₹10,000 तक—जिसके बदले वे कम से कम मेस्सी की ड्रिब्लिंग देखने या उनसे कुछ शब्द सुनने की उम्मीद कर रहे थे.
मेस्सी के जाने के कुछ ही मिनट बाद भीड़ स्टेडियम के भीतर घुस गई और मैदान के बीचोंबीच जमा हो गई. अस्थायी ढांचों और टेंट्स में तोड़फोड़ की गई, फाइबरग्लास सीटों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे पुलिस को हालात काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. यह भी पढ़ें: Lionel Messi India Tour Schedule: तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं लियोनल मेसी, ऐसा है फुटबॉल लीजेंड का कार्यक्रम
गुस्साए फैंस ने सॉल्ट लेक स्टेडियम में तोड़फोड़ की
Messi’s brief 5-minute appearance sparked chaos at Salt Lake Stadium, West Bengal as angry fans turned violent, throwing bottles, belts, chairs and vandalising hoardings.#Messi𓃵 #GOAT #MessiInIndia
— Sarcasm (@sarcastic_us) December 13, 2025
इस कार्यक्रम में मेस्सी के साथ उनके इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी लुइस सुवारेज और रोड्रिगो डे पॉल भी मौजूद थे. इस बीच, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर शनिवार को कोलकाता में हुए लियोनेल मेसी के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. राजभवन के एक अधिकारी ने बताया कि कई फुटबॉल प्रशंसकों की शिकायतों के बाद राज्यपाल ने यह कदम उठाया.
शिकायतकर्ताओं का कहना था कि भारी टिकट कीमतों के बावजूद उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ी की झलक तक नहीं मिल सकी. राज्यपाल बोस ने मेसी की कोलकाता यात्रा में राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठाया और पूछा कि आम लोगों की भावनाओं की कीमत पर किसी को मुनाफा कमाने की अनुमति क्यों दी गई.













QuickLY