
Kolhapur Horrific Car Accident: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शनिवार तड़के एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सर्विस रोड पर खड़ी 9 गाड़ियों से जा टकराई. जानकारी के अनुसार, यह एक्सीडेंट कोल्हापुर शहर के तेम्बलाई गेट फ्लाईओवर के पास रात करीब 2 बजे हुआ. इस हादसे में कार चला रहे धीरज पाटिल की मौत हो गई. पुलिस को शक है कि उन्हें ड्राइविंग के दौरान हार्ट अटैक आया, जिससे उन्होंने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि कार इतनी तेज थी कि उसने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी.
ये भी पढें: खौफनाक VIDEO: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
तेज रफ्तार कार ने 9 गाड़ियों को मारी टक्कर
#Maharashtra: A speeding car crashed into nine parked vehicles along the service road near Temblai Gate flyover in #Kolhapur city around 2 am on Saturday. The driver, Dheeraj Patil, a resident of Sadoli village, died in the incident. Police suspect he suffered a #heartattack⤵️ pic.twitter.com/0a7HSLL1HW
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 15, 2025
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि धीरज पाटिल की कार की स्पीड काफी ज्यादा थी और गाड़ियों से टकराने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे यह साफ हो सके कि हादसे की असली वजह क्या थी.
हादसे में जिन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, उनके मालिकों से भी पूछताछ की जा रही है.
सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग करें
यह घटना एक बार फिर से तेज़ रफ़्तार ड्राइविंग के खतरों को उजागर करती है. अगर किसी को गाड़ी चलाते समय अचानक अस्वस्थ महसूस हो, तो तुरंत गाड़ी रोककर मदद लेनी चाहिए. पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि सड़क पर सतर्कता बरतें और सुरक्षित ड्राइविंग करें.