Danapur Roof Collapse: बिहार के दानापुर में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने जताया दुख
(Photo Credits FB)

Danapur Roof Collapse: बिहार के दानापुर के दियारा इलाके के अकिलपुर थाना अंतर्गत मानस नया पानापुर 42 पट्टी गांव में एक दुखद हादसा हुआ. यहां एक मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

हादसे पे सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मर्माहत हैं और उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

प्रेस नोट

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद है. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और मृतकों के परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.