Gurugram Shocker: 'मैं वेंटिलेटर पर थी और वो मेरे प्राइवेट पार्ट्स छू रहा था': गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से रेप, सामने आया पीड़िता का बयान
Representational Image | Pixabay

Gurugram Hospital Air Hostess Sexual Harassment: हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के आईसीयू में भर्ती 46 वर्षीय महिला होस्टेस के साथ दुष्कर्म किया गया है. पीड़िता का कहना है कि वह वेंटिलेटर पर थी और बेहोश थी. इसी दौरान अस्पताल के एक पुरुष कर्मचारी ने उसके साथ गलत हरकत की. पीड़िता ने बताया कि 5 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के एक नामी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत इतनी खराब थी कि ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया.

फिर 6 अप्रैल को, जब वह पूरी तरह से बेहोश थीं, तो ICU में मौजूद एक पुरुष कर्मचारी ने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया. उस वक्त ICU में दो नर्सें भी मौजूद थीं, लेकिन वे कुछ नहीं कर पाईं.

ये भी पढें: गुरुग्राम : नाबालिग से बलात्कार के जुर्म में व्यक्ति को 20 साल की कैद

अस्पताल प्रशासन का बयान

CCTV फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद महिला ने अपने पति को पूरी घटना बताई. इसके बाद उन्होंने मिलकर पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई. गुरुग्राम पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि अस्पताल के ICU और आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर उसकी जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उस वक्त ICU में कौन-कौन कर्मचारी मौजूद थे और किसकी क्या भूमिका थी.

अदालत में दर्ज हुआ पीड़िता का बयान

पुलिस ने पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कर लिया है. अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी और कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस की टीमें लगातार जांच में जुटी हैं और कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पीड़िता का कहना है कि यह अनुभव न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें झकझोर देने वाला रहा है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए हैं कि ICU जैसे जगह पर इस तरह की घटना कैसे हो सकती है.

अस्पताल की सफाई भी आई सामने

इस बीच मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) प्रशासन ने कहा है कि वह पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहा है. हालांकि, इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और ICU जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

ये मामला अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है. लोगों का कहना है कि अगर ICU में भर्ती मरीज भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर आम जनता की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते हैं. अब सबकी निगाहें पुलिस की जांच और अस्पताल की जवाबदेही पर टिकी हैं.