Aaj Ka Mausam, 08 April 2025: इस समय देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसे लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आज यानी 08 अप्रैल 2025 के लिए पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में स्थिति बेहद गंभीर है. इसलिए पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ के लिए लू और गर्म रातों का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वी राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में भी तापमान काफी ज्यादा रहेगा और सावधानी बरतना जरूरी है.
ये भी पढें: Weather Forecast: मौसम विभाग ने तमिलनाडु में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया
देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी का कहर
#IMD issues red alert for #heatwave over parts of Rajasthan, Saurashtra, and Kutch.#WeatherUpdate #WeatherForecast pic.twitter.com/c7Gp05B2OM
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 8, 2025
'लू और हीटवेव बढ़ा सकती है टेंशन'
#WATCH | Delhi: On heatwave conditions in Delhi and North India, IMD Scientist Dr Naresh Kumar says, "... Heatwave to severe heatwave conditions currently prevail in Gujarat, for which we have issued a red alert. Red alert has also been issued for West Rajasthan for the coming… pic.twitter.com/2yulaWj7oD
— ANI (@ANI) April 7, 2025
किन राज्यों के लिए जारी हुआ हीटवेव अलर्ट
हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और विदर्भ में येलो अलर्ट जारी हुआ है. यानी इन राज्यों में भी गर्मी का असर तेज बना रहेगा और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. गर्म रातों को लेकर पश्चिम मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट और पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में फिर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में रात के समय भी तापमान कम नहीं होगा, जिससे नींद में भी दिक्कत हो सकती है.
इसके अलावा, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु और मध्य महाराष्ट्र में गर्मी और उमस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने ये भी कहा है कि आने वाले 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
दिल्ली आज का मौसम (Delhi Aaj Ka Mausam): दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अगले कुछ दिन बेहद मुश्किल भरे हो सकते हैं. दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने यहां लगातार हीटवेव यानी गर्मी की लहर चलने की चेतावनी दी है. दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में लू का असर दिखने लगा है. यहां तापमान 40°C के पार पहुंच गया है.
IMD के अनुसार, अगले 3 से 5 दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे. दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को राहत नहीं मिल रही.
राजस्थान आज का मौसम (Rajasthan Aaj Ka Mausam): राजस्थान में पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. इसे देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. 7 से 10 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जबकि 7 से 9 अप्रैल के दौरान कुछ स्थानों पर भीषण गर्म हवाएं चलने की आशंका है.
गुजरात आज का मौसम (Gujarat Aaj Ka Mausam): गुजरात में गर्म हवाएं और लू का कहर जारी है. यहां भी पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच गया है. इसलिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है और गर्मी से बचने की सलाह दी है.
उत्तर प्रदेश आज का मौसम (Uttar Pradesh Aaj Ka Mausam): उत्तर भारत में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ अब असर दिखाने लगा है. आज से पश्चिमी यूपी में मौसम बदलेगा और 12 से 13 अप्रैल के बीच बादल छाने व हल्की बारिश की संभावना है. लखनऊ समेत अन्य जिलों में भी असर देखने को मिलेगा.
बिहार आज का मौसम (Bihar Aaj Ka Mausam): मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल को बिहार के पश्चिमी और उत्तरी जिलों में बारिश होने की संभावना है. चंपारण, गोपालगंज, सीवान, दरभंगा, सुपौल, अररिया, भागलपुर समेत कई जिलों में बादल छाने और बूंदाबांदी के आसार हैं. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.
गर्मी से खुद को बचाएं
बता दें, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है, हालांकि 9 अप्रैल से वहां मौसम बदलने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. दूसरी तरफ तमिलनाडु और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे वहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सलाह दी है कि दोपहर में धूप में बाहर न निकलें, पानी ज्यादा पिएं और खुद को ठंडा रखने की कोशिश करें.













QuickLY