उत्तर भारत की तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, घने कोहरे और विसिबिलिटी में कमी के कारण ट्रेनें देरी से
दिल्ली में ठंड का कहर (Photo Credit- Twitter)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से और ज्यादा सर्द हो गई है. हल्की-फुल्की बारिश की वजह से जहां एक और ठंड बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर कोहरा भी बढता जा रहा है. घने कोहरे और ठंड की मार से ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है. कोहरे से विजिबिलिटी कम होने के कारण मंगलवार की सुबह भी कई ट्रेने लेट हो गईं.

कोहरे का असर सिर्फ ट्रेन पर ही नहीं बल्कि फ्लाइट पर भी पड़ रहा है. दिल्ली में जहां एक ओर लो विजिबिलिटी के कारण 16 ट्रेन देरी से चल रहीं हैं तो वहीं दूसरी और दिल्ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट के उड़ानों में दरी की खबर भी आ रही है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से तेज हवाएं चल रही हैं और शीतलरह का प्रोकप जारी है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में बारीश भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: मौसम ने बदला मिजाज: पहाड़ में बर्फबारी, मैदान में शीतलहर; फॉग की चपेट में पूरा उत्तर भारत

राजधानी में सुबह बेहद सर्द रहने के कारण एक बार फिर से शीतलहर की वापसी के संकेत हैं. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 100 फीसदी दर्ज किया गया.

हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से तेज हवाएं चल रही हैं और शीतलरह का प्रोकप जारी है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में बारीश भी हो सकती है. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी मंगलवार की सुबह बेहद खराब रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी आज कुछ इलाकों में मध्यम श्रेणी और कई में बेहद खराब की श्रेणी में रखा गया है.