
Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 का ताज थाईलैंड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली ओपल सुचाता चुआंगसरी (Opal Suchata Chuangsri) के सिर सजा है. शनिवार रात हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित भव्य फिनाले में ओपल ने 71 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया. 21 साल की ओपल थाईलैंड के फुकेट की रहने वाली हैं और अपनी दिलकश मुस्कान, आत्मविश्वास और सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती हैं. प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने न सिर्फ रैम्प पर बल्कि सवाल-जवाब के राउंड में भी जजों का दिल जीत लिया.
ओपल को पिछली विजेता, चेक गणराज्य की क्रिस्टिना पिस्कोवा (Krystyna Pyszková) ने ताज पहनाया.
मिस थाईलैंड ओपल सुचाता चुआंग्सरी बनीं मिस वर्ल्ड 2025
CONGRATULATION/
72 ปีที่รอคอย....
THE NEW MISS WORLD 2025 IS
"THAILAND 🇹🇭"
SUCHATA CHUANGSIRI
ร้องไห้.....ภูมิใจในตัวโอปอลมาก ๆ
👑1st RUNNER UP: ETHIOPIA
👑2nd RUNNER UP: POLAND
👑3rd RUNNER UP: MARTINIQUE
... #MissWorldThailand2025 #MissWorld2025… pic.twitter.com/OyJERZzEv7
— ✨𝐢𝐧𝐬𝐩𝐢𝐫𝐢𝐧𝐠𝐏𝐚𝐠𝐞𝐚𝐧𝐭 (@inspoPageant) May 31, 2025
अन्य विजेताओं की बात करें तो:
- 1st रनर-अप रहीं इथियोपिया की हसेट डेरेजे अदमासु (Hasset Dereje Admassu)
- 2nd रनर-अप बनीं पोलैंड की माया क्लैज्डा (Maja Klajda)
- 3rd रनर-अप रहीं मार्टीनिक की ऑरिली जोआचिम (Aurélie Joachim)
ओपल ने “मल्टीमीडिया चैलेंज – एशिया और ओशिनिया” जीतकर टॉप 40 में अपनी जगह पक्की की थी और इसके बाद उन्होंने हर पड़ाव पर दमदार प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय किया.
भारत की ओर से मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता थीं
भारत की ओर से मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता ने भी शानदार प्रदर्शन किया और टॉप 20 तक पहुंचने में कामयाब रहीं. हालांकि वह फाइनल चार में जगह नहीं बना सकीं, लेकिन उन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया.
मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन भारत में होना पहले से ही गर्व की बात थी, और अब जब एशिया की ओपल सुचाता ने खिताब अपने नाम किया है, तो यह अवसर और भी खास बन गया.