
Newborn Turtle Viral Video: जब किसी शिशु का जन्म होता है और जन्म के बाद जब वो अपनी आंखें खोलता है तो वो इस संसार को पहली बार देखता है. चाहे इंसान के बच्चे हों या फिर किसी पशु-पक्षी के, हर बच्चा अपने माता-पिता के लिए ईश्वर का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा होता है. वैसे तो पशु-पक्षियों के बच्चे जन्म से जुड़े अद्भुत नजारे आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन क्या आपने किसी कछुए (Turtle) को जन्म लेते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अद्भुत वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अंडे से एक नवजात कछुआ (Newborn Turtle) बाहर निकलते हुए इस दुनिया को पहली बार देखता है. उसके जन्म का यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षिक कर रहा है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- नवजात कछुए का जन्म और पहली बार दुनिया को बधाई. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 473k व्यूज मिल चुके हैं और यह नजारा लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह भी पढ़ें: पानी में जब एक-दूसरे के सामने आए दो कछुए, देखकर करने लगे अजीबो-गरीब हरकतें, देखें Viral Video
अंडे से बाहर निकलकर दुनिया को पहली बार देखता कछुआ
Baby turtle being born and greeting the world for the first time pic.twitter.com/AFnSL4bvGj
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 30, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नवजात कछुआ अंडे से बाहर अपना सिर निकालकर पहली बार इस दुनिया को देख रहा है. उसके जन्म से जुड़ा यह वीडियो लोगों को काफी लुभा रहा है. बता दें कि अंडे से निकलने की प्रक्रिया में कछुए एक विशेष संरचना का उपयोग करते हैं, जिसे कारुनकल कहते हैं. कछुए अपने मुंह की नुकीली गांठ से अंडे के छिलके के अंदरूनी सतह को तोड़कर उससे बाहर आते हैं. अंडे से बाहर निकलने के बाद कछुए घोंसले से बाहर निकलते हैं और रेत में चलते हैं, जब तक कि वो सतह पर नहीं आ जाते.