
Abuse in Live Debate: एक बार फिर टेलीविजन डिबेट्स की गरिमा तार-तार हो गई है. दरअसल, एक मशहूर निजी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला और कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत के बीच अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. डिबेट के दौरान दोनों प्रवक्ताओं के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें युद्ध विराम, महिला सम्मान और राजनीतिक नैतिकता जैसे विषय उठाए गए. तभी दोनों प्रवक्ता एक-दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि प्रेम शुक्ला अपना आपा खो बैठे और उन्होंने सुरेंद्र राजपूत की दिवंगत मां के बारे में बेहद आपत्तिजनक शब्द कह दिए.
इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना की कड़ी आलोचना हो रही है और लोग इसे 'मीडिया में गिरते स्तर' और 'नेताओं की वैचारिक दरिद्रता' से जोड़ रहे हैं.
मशहूर TV डिबेट में गालीगलौज
माँ तो माँ है सबकी एक जैसी है वो चाहे कांग्रेस वालो की हो भाजपा वालो की हो मेरी माँ हो या प्रेम शुक्ला की माँ हो या फिर भारत माँ हो।
मेरी मरी हुई माँ को गाली देकर भाजपा ने अपनी वैचारिक दरिद्रता दिखा दी है। जब भाजपा प्रवक्ता के पास तर्क खत्म हो गये तो पहले तो वह राहुल गांधी… pic.twitter.com/rLsRbHooHb
— Surendra Rajput (@ssrajputINC) May 31, 2025
सुरेंद्र राजपूत ने जाहिर की नाराजगी
इस अभद्र टिप्पणी से आहत सुरेंद्र राजपूत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. उन्होंने लिखा, “मां तो मां होती है चाहे वो कांग्रेस वालों की हो, भाजपा वालों की हो या फिर भारत मां हो. मेरी मरी हुई मां को गाली देकर भाजपा ने अपनी वैचारिक दरिद्रता दिखा दी है.''
उन्होंने आगे लिखा कि जब भाजपा प्रवक्ता के पास तर्क नहीं बचे तो वह राहुल गांधी को गाली देने लगे. जब उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया गया तो वो उनकी मृत मां को गाली देने लगे.
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने प्रेम शुक्ला के बयान की आलोचना की. @ManishKumarMP ने लिखा, “यह वीडियो देखकर मैं स्वयं शर्मसार हो गया. TRP के लिए मीडिया में और कितना गिरेगा?” @ravipandey2643 ने लिखा, “सुनिए, कितनी घटिया गाली-गलौज पर उतर चुके हैं BJP प्रवक्ता प्रेम शुक्ला. सच में, कितना गिरोगे?”
@govindprataps12 ने कहा, “आज तक की मुर्गा-लड़ाई में सारी भाषाई मर्यादाएं तार-तार हो गईं. BJP प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने सुरेंद्र राजपूत से कहा – तेरी माँ र#*डी है.”
Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.