
SRK Vs Ajay Devgn: बॉलीवुड के दो मेगास्टार्स शाहरुख खान और अजय देवगन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख की अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किंग' और अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित 'दृश्यम 3' दोनों ही 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज के लिए तैयार की जा रही हैं. अगर ऐसा होता है, तो ये टक्कर ‘जब तक है जान’ और ‘सन ऑफ सरदार’ के बीच हुए क्लैश की याद दिलाएगी, जो 2012 में इसी तारीख को हुआ था.'किंग' में शाहरुख खान एक्शन अवतार में नजर आएंगे, और फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. वहीं, 'दृश्यम 3' को अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं, और यह फ्रेंचाइज़ी की आखिरी किस्त मानी जा रही है.
दोनों ही फिल्में बड़े बजट और भारी स्टारकास्ट के साथ तैयार हो रही हैं. ‘दृश्यम 3’ में जहां अजय देवगन के अलावा तब्बू और श्रिया सरन की वापसी तय मानी जा रही है, वहीं 'किंग' में दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति जैसे सितारे शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.
इस क्लैश को लेकर फैंस के बीच अभी से एक्साइटमेंट है. कुछ दर्शकों का मानना है कि 'किंग' का क्रेज ज्यादा रहेगा, तो वहीं 'दृश्यम 3' को एक मजबूत फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट मिल रहा है. अब देखना होगा कि क्या निर्माता इस भिड़ंत से बचने के लिए अपनी रिलीज डेट में बदलाव करते हैं या फिर वाकई में 2026 की गांधी जयंती पर बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा महाक्लैश देखने को मिलेगा.