कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है. ये फिल्म 24 मार्च, 2020 को रिलीज होनी थी लेकिन दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते अब इस फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज को डेट पीछे धकेल दिया है. ऐसे में अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक मेकर्स इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज कर सकते हैं? यानी ईद (Eid) पर अक्षय और सलमान आमने सामने तो होंगे लेकिन अलग फिल्म के साथ. मीडिया में आने वाली रिपोर्ट्स के मुताबिक सूर्यवंशी के मेकर्स इस फिल्म को अब ईद पर रिलीज करना चाहते हैं.
दरअसल इस साल ईद पर पहले सलमान खान की राधे के साथ अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम के बीच टक्कर होने वाली थी. लेकिन अब जानकारी मिल रही हैं. लक्ष्मी बम की जगह सूर्यवंशी लेने जा रहा है.
आपको बता दे कि 12 मार्च को अक्षय ने ट्वीट करके बताया कि उनकी कोरोना वायरस के चलते उनकी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट पीछे धकेली जा रही है.
क्या लिखा अक्षय कुमार ने
अक्षय कुमार ने लिखा, "सूर्यवंशी एक ऐसा अनुभव है जिसे हमने आपके लिए कड़ी मेहनत और लगन से बनाया है और इसमें एक साल से भी ज्यादा का समय लगा. फिल्म के ट्रेलर को मिले शानदार रिस्पोंस ने हमें यकीनन दिला दिया कि ये फिल्म ऑडियंस के लिए ही बनी हुई है. हम भी आपकी तरह ही इस फिल्म को पेश करने के लिए उत्साहित हैं लेकिन हाल ही में फैले COVID-19 (कोरोना वायरस) के चलते हम, फिल्म के मेकर्स ने फैसला लिया है कि 'सूर्यवंशी' की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया जाए. ये फैसला दर्शकों के स्वास्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है." ये भी पढ़ें: क्या कोरोना वायरस के चलते टल सकती है सूर्यवंशी और 83 की रिलीज डेट?
आगे अक्षय ने लिखा, "सूर्यवंशी सही समय पर आपके लिए पेश की जाएगी क्योंकि सबसे पहले सुरक्षा... तब तक अपनी उत्साह को बरकार रखिए और अपना ख्याल रखें. हम इसका सामना भी कर लेंगे. टीम सूर्यवंशी."