Thandel Trailer: नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर 'तंडेल' का शानदार ट्रेलर रिलीज, 'लवयापा' और 'बैडएस रवि कुमार' के साथ होगी टक्कर (Watch Trailer)
Thandel, Aditya Movies (Photo Credits: Instagram)

Thandel Trailer: नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तंडेल’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. यह ट्रेलर कल मुंबई में रिलीज किया गया इस मौके पर फिल्म की टीम के साथ साथ आमिर खान भी मौजूद थे. इस फिल्म को चंदू मोंडेटी ने लिखा और निर्देशित किया है. ट्रेलर में दमदार एक्शन, रोमांचक ड्रामा और नागा चैतन्य के इंटेंस लुक ने दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. फिल्म 7 फरवरी 2025 को वर्ल्डवाइड ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है. Loveyapa Trailer: जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ का ट्रेलर रिलीज, 7 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

कहानी और प्रस्तुति

‘तंडेल’ के ट्रेलर में नागा चैतन्य एक दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं, वहीं साई पल्लवी का ग्रेस और उनके भावपूर्ण अभिनय ने भी ट्रेलर को खास बना दिया है. चंदू मोंडेटी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है.

देखें 'तंडेल' का हिंदी ट्रेलर:

कड़ी टक्कर का दिन

7 फरवरी को ‘तंडेल’ अकेली बड़ी रिलीज नहीं है. इसी दिन आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. यह फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर में बनी है और यंग ऑडियंस को टार्गेट कर रही है. इसके अलावा, हिमेश रेशमिया की बहुचर्चित फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ भी 7 फरवरी को ही रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें हिमेश का अनोखा अवतार देखने को मिला है.

बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला

‘तंडेल’, ‘लवयापा’ और ‘बैडएस रवि कुमार’ के एक ही दिन रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. जहां ‘तंडेल’ दक्षिण भारतीय दर्शकों को खींचेगी, वहीं ‘लवयापा’ बॉलीवुड के यंग फैंस को अपनी ओर आकर्षित करेगी. हिमेश रेशमिया के फैंस भी ‘बैडएस रवि कुमार’ के लिए काफी उत्साहित हैं. Aamir Khan के बेटे Junaid Khan ने थिएटर को बताया पहला प्यार, फिल्म और शोज दोनों में दिखा रहे हैं दम (LatestLY Exclusive)

7 फरवरी 2025 को बॉक्स ऑफिस पर होने वाली इस तिहरी टक्कर से सिनेमाघरों में रौनक लौटने की उम्मीद है. देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक किस फिल्म को ज्यादा पसंद करते हैं और कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है.