Bhopal Love Jihad Controversy: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल एक बार फिर कथित ‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर सियासी बहस के केंद्र में आ गई है. इस बार विवाद की शुरुआत बीजेपी सांसद आलोक शर्मा के बयान से हुई है, जिसमें उन्होंने जिम में मुस्लिम ट्रेनर्स को बहनों को ट्रेनिंग देने पर आपत्ति जताई है. आलोक शर्मा ने साफ कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को बहनों को ट्रेनिंग देने का कोई अधिकार नहीं है. सांसद ने इंदौर का हवाला देते हुए कहा कि वहां जो निर्णय लिया गया, वो बिल्कुल सही था और अब भोपाल में भी ऐसा ही किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि भोपाल के जिम और वहां काम कर रहे ट्रेनर्स की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें खासतौर पर मुस्लिम ट्रेनर्स की पहचान की जाएगी. इस सूची को पुलिस को सौंपा जाएगा ताकि कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढें: लव जिहाद’ में शामिल अपराधियों की आंखें फोड़कर उनके हाथ काट दिए जाने चाहिए: भाजपा विधायक
आलोक शर्मा ने उठाई मुस्लिम जिम ट्रेनर्स पर आपत्ति
भोपाल..आलोक शर्मा ने उठाई मुस्लिम जिम ट्रेनर्स पर आपत्ति
.
.
.
.
.
.
.
.
.#HBTVNews #HBTVBreakingNews #HBTVLiveUpdates #IndiaTrendingNews #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #muslim #gym #gymtrainer #bjp #viralvideo pic.twitter.com/HyxqNJ3cRj
— HBTV News (@hbtv_in) June 1, 2025
भोपाल की GYM से SI का Video वायरल
"कोई मुस्लिम ना ट्रेनिंग देने आएगा और ना लेने"
◆ भोपाल की GYM से SI का Video वायरल
◆ भोपाल के एक जिम में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और जिम संचालक से मुस्लिम जिम ट्रेनर्स की जानकारी मांगी#Bhopal #Gym #MPPolice | Bhopal Gym Trainer pic.twitter.com/6JpgB9oWXj
— News24 (@news24tvchannel) June 1, 2025
'लव जिहाद अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'
शर्मा ने कहा, “लव जिहाद अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये लोग अब भूमि पर भी लैंड जिहाद कर रहे हैं, लेकिन यह सब अब नहीं चलेगा. कानून अपना काम करेगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.” उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल सिर्फ नवाबों या मुसलमानों का नहीं है, बल्कि यह सम्राट अशोक, चंद्रगुप्त मौर्य, परमार वंश और रानी कमलापति की धरती है.
उन्होंने औबेदिया स्कूल, सुल्तानिया जनाना अस्पताल, रशीदिया स्कूल और हमीदिया अस्पताल जैसे संस्थानों के नाम बदलने की भी मांग की और कहा कि नाम महापुरुषों के नाम पर होने चाहिए.
मुस्लिम जिम ट्रेनर्स की जानकारी मांगी
इस बीच भोपाल के अयोध्या नगर स्थित एक जिम में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और वहां मौजूद जिम स्टाफ से मुस्लिम जिम ट्रेनर्स की जानकारी मांगी. इसी दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस के सब-इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने जिम संचालक से कहा कि मुस्लिम ट्रेनरों को जिम में एंट्री न दी जाए. इस पूरी बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामला और भी गरमा गया है.
पुलिस विभाग की ओर से अभी तक इस वायरल वीडियो या सब-इंस्पेक्टर के बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में बहस छिड़ गई है.












QuickLY