Ayodhya Ram Path Meat Ban: अयोध्या में राम पथ से हटेंगी नॉनवेज की दुकानें, शराब की दुकानों पर भी लगेगी रोक; आदेश जारी
अयोध्या राम मंदिर (Photo Credits: File Image)

Ayodhya Ram Path Meat Ban: उत्तर प्रदेश की धार्मिक राजधानी अयोध्या को एक सात्विक और आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासन ने अयोध्या के राम पथ, धर्म पथ, भक्ति पथ, 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर मांसाहार और शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इन पवित्र मार्गों पर मांस और शराब बेचने वाली दुकानों को 7 दिनों के भीतर बंद करना होगा, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बीती रात सहायक खाद्य आयुक्त के नेतृत्व में करीब 13 किलोमीटर लंबे राम पथ का निरीक्षण किया गया. इस दौरान मांसाहारी भोजन बेचने वाली दुकानों की पहचान की गई और उन्हें नोटिस थमा दिया गया.

ये भी पढें: Anushka-Virat Visits Ayodhya Hanuman Garhi Temple: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अयोध्या में किए हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन, सिर झुकाकर मांगी दुआएं (Watch Video)

सात्विक वातावरण बनाए रखना जरूरी

इस फैसले का उद्देश्य अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखना है. अयोध्या नगर निगम की पिछली बैठक में भी यह प्रस्ताव पास किया गया था कि इन धार्मिक मार्गों पर ना ही मांसाहारी खाद्य सामग्री बिकेगी और ना ही शराब की बिक्री की अनुमति होगी.

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या केवल एक शहर नहीं, बल्कि रामायण कालीन संस्कृति और आस्था का केंद्र है. यहां हर कदम पर राम भक्तों और श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़ी होती हैं. ऐसे में इन पवित्र स्थलों पर सात्विक वातावरण बनाए रखना बेहद जरूरी है.

शुद्ध और अध्यात्मिक माहौल मिलेगा,

प्रशासन ने यह भी बताया कि समयसीमा खत्म होने के बाद नगर निगम की विशेष टीम मौके पर जाकर कार्यवाही करेगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे.

यह निर्णय अयोध्या को एक वैश्विक धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है. इससे ना सिर्फ श्रद्धालुओं को एक शुद्ध और अध्यात्मिक माहौल मिलेगा, बल्कि यह पूरी रामनगरी की पहचान को और मजबूत करेगा.