Anushka-Virat Visits Ayodhya Hanuman Garhi Temple: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अयोध्या में किए हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन, सिर झुकाकर मांगी दुआएं (Watch Video)
Virat Kohli, Anushka Sharma ANI (Photo Credits: X)

Anushka-Virat Visits Ayodhya Hanuman Garhi Temple: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी मंदिर का दौरा किया. इस दौरान कपल ने मंदिर परिसर में जाकर पूजा-अर्चना की और सिर झुकाकर प्रभु का आशीर्वाद लिया. दोनों की मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. समाचार एजेंसी ANI द्वारा X (पहले ट्विटर) पर साझा किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट और अनुष्का मंदिर में एक साथ खड़े होकर फोल्डेड हैंड में प्रार्थना कर रहे हैं. अनुष्का ने इस दौरान अपने सिर को दुपट्टे से ढक रखा था. पुजारियों ने उन्हें मालाएं और शॉल भी भेंट कीं. विराट ने इस मौके पर क्रीम कलर का एथनिक आउटफिट पहना था, जबकि अनुष्का ने मौवे कलर का सूट पहना था.

गौरतलब है कि हाल ही में विराट और अनुष्का ने वृंदावन में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज से भी मुलाकात की थी. यह मुलाकात विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के अगले ही दिन हुई थी. एक वीडियो में देखा गया कि कपल आशीर्वाद ले रहा है और संत जी विराट से पूछते हैं, “तुम खुश हो?”

भक्तिमय विराट-अनुष्का:

प्रेमानंद जी ने विराट और अनुष्का को भक्ति भाव से भगवान का नाम जपने की शक्ति और आंतरिक शांति के महत्व के बारे में बताया. कपल ने वृंदावन स्थित श्री राधा केलि कुंज आश्रम में तीन घंटे बिताए और संत जी के गुरु गौरांगी शरण महाराज के आश्रम में भी दर्शन किए. वृंदावन यात्रा के बाद अनुष्का को विराट की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चीयर करते हुए देखा गया. वह इस दौरान पर्पल ड्रेस में नज़र आईं और पूरी तरह से मैच में डूबी हुई दिखीं.

बता दें कि विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी. उनके घर बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. इसके बाद 15 फरवरी 2024 को कपल ने बेटे अकाय का स्वागत किया. उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की थी.