
Raid 2 OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 27 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है. हालांकि, अगर शेड्यूलिंग में कोई बदलाव हुआ, तो यह जुलाई के पहले सप्ताह यानी 4 या 5 जुलाई को रिलीज हो सकती है. फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इस खबर को लेकर जोरदार चर्चा है.
'रेड 2' ने उस समय सिनेमाघरों में धमाल मचाया जब ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही थीं. करीब 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने एक हफ्ते के भीतर ही 165.1 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था. इसने सलमान खान की 'सिकंदर', सनी देओल की 'जाट' और अक्षय कुमार की 'केसरी 2' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया. इस लिस्ट में टॉप पर विक्की कौशल की 'छावा' बनी हुई है.
फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर ईमानदार अफसर अमय पटनायक की भूमिका में नजर आए. इस बार उनका सामना भ्रष्ट नेता 'दादा भाई' (रितेश देशमुख) से होता है. फिल्म के अंत में दर्शकों को एक दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिला, जब दादा भाई की मुलाकात 'रेड 1' के 'ताऊजी' (सौरभ शुक्ला) से होती है और दोनों जेल चले जाते हैं.
इस क्लाइमैक्स ने दर्शकों के बीच 'रेड 3' को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है. हालांकि, निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. फिलहाल तो दर्शक 'रेड 2' की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे एक बार फिर इस पावरफुल कहानी का मज़ा उठा सकें.