Vidya Balan Joins Raja Shivaji: रितेश देशमुख के निर्देशन में बन रही 'राजा शिवाजी' में विद्या बालन की एंट्री, शानदार स्टारकास्ट के साथ बनेगी पैन-इंडिया फिल्म
Ritiesh Deshmukh, Vidya Balan (Photo Credits: Instagram)

Vidya Balan Joins Raja Shivaji: राजा शिवाजी में विद्या बालन की एंट्री ने इस बहुप्रतीक्षित मराठी फिल्म को और भी खास बना दिया है. फिल्म का निर्देशन खुद रितेश देशमुख कर रहे हैं और इसका उद्देश्य पैन-इंडिया दर्शकों को आकर्षित करना है. फिल्म की दमदार स्टारकास्ट में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेड़ेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जीतेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते और जेनेलिया देशमुख जैसे बड़े नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 'राजा शिवाजी' एक भव्य ऐतिहासिक ड्रामा होगा, जो मराठी सिनेमा की सीमाओं को पार करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की तैयारी कर रहा है. विद्या बालन की मौजूदगी से फिल्म की कहानी में और भी गहराई और आकर्षण जुड़ने की उम्मीद है.

फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है और इसकी स्टारकास्ट ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'राजा शिवाजी' वाकई पैन-इंडिया बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयों को छू पाती है या नहीं. फिलहाल, विद्या बालन के इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने की खबर ने फैंस के बीच उत्सुकता जरूर बढ़ा दी है.

राजा शिवाजी में विद्या बालन की एंट्री :

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OCD Times (@ocdtimes21)

रितेश देशमुख को इस साल अजय देवगन के साथ रेड 2 और अक्षय कुमार के साथ वेलकम में देखा गया और दोनों ही फिल्मों में दर्शकों ने उनकी शानदार एक्टिंग को खूब पसंद किया.