
Global Day of Parents 2025 Quotes: अभिभावक (माता-पिता) के बलिदान, प्रेम और योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 1 जून को वैश्विक अभिभावक दिवस यानी ग्लोबल डे ऑफ पैरेंट्स (Global Day of Parents) मनाया जाता है. गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने (United Nations General Assembly) ने साल 2012 में इस दिन को सेलिब्रेट करने की घोषणा की थी. इसका मुख्य मकसद दुनिया भर में माता-पिता (Mother-Father) की भूमिका को वैश्विक स्तर पर सराहा जाए. उनके लिए विशेष आभार प्रकट किया जाए, उन्हें स्पेशल फील करवाया जाए. इस फीलिंग को हम सोशल मीडिया यानी वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम अथवा एक्स पर भेज कर भी इस दिवस को सेलिब्रेट कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए यहां माता-पिता हेतु दिल को छू लेनेवाले कुछ कोट्स दिये गये हैं. यह भी पढ़ें: National Brother’s Day 2025: राष्ट्रीय भाई दिवस पर अपने भाइयों को ये भावनात्मक कोट्स भेज कर अपनी पुरानी स्मृतियां शेयर करें!
1- ‘मां-बाप वो छाया हैं, जो धूप में भी ठंडक देती है और आंधियों में भी रास्ता दिखाती है.’

2- ‘आपका साथ मिला तो जिंदगी आसान लगने लगी, वरना ये दुनिया तो बहुत मुश्किल थी.’

3- ‘मां की ममता और पिता की परछाई–दोनों ही अनमोल हैं, इनसे बड़ी कोई दौलत नहीं.’

4- ‘जिनके पास मां-बाप हैं, समझ लीजिये ईश्वर उनके पास है.’

5- ‘हर कदम पर संभाला हमें, हर बार गिरने पर उठाया. आप दोनों के बिना ये जीवन अधूरा है.’

6- ‘आपने अपने सपनों को मेरी हकीकत बनाने में लगा दिया, आज मैं जो भी हूं, आपकी बदौलत हूं.’

7- ‘मां-बाप के बिना ना घर होता है, ना जन्नत–बस एक खाली सा साया होता है.’

8- ‘माता-पिता का रिश्ता दुनिया के सबसे मजबूत और सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है.

9- ‘माता-पिता जीवित भगवान हैं. वे अपने बच्चों को खुश करने के लिए वह सब कुछ करते हैं, मगर बदले में कुछ भी उम्मीद नहीं करते.’

10- ‘माता-पिता बनना उम्र भर की जिम्मेदारी है और बच्चे के बड़े होने पर भी यह काम बंद नहीं होता.’ वैश्विक अभिभावक दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

ग्लोबल पैरेंट्स डे पर बच्चे अपने माता-पिता के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं. वास्तव में हमारे माता-पिता के साथ हमारा रिश्ता सबसे महत्वपूर्ण और सच्चा बंधन है, इसलिए इस दिन हमारे प्रति हमारे माता-पिता के समर्पण का सम्मान और सराहना की जाती है. हर किसी के जीवन में अच्छे माता-पिता का होना वास्तव में ईश्वर का आशीर्वाद है, इसलिए इस दिन उन्हें जरूर एहसास दिलाएं कि वो आपके जीवन में कितनी एहमियत रखते हैं.