Happy Parents' Day 2020 Wishes in Hindi: पेरेंट्स डे पर अपने माता-पिता को इन प्यार भरे हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Quotes, SMS, Wallpapers के जरिए बताएं कि वो आपके लिए हैं कितने खास
हैप्पी पेरेंट्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Parents' Day / Global Day of Parents 2020: माता-पिता (Mother And Father) अपने बच्चों से हमेशा निस्वार्थ भाव से प्रेम करते हैं, उनके उज्जवल भविष्य के लिए अनगिनत त्याग और बलिदान करते हैं, इसलिए उन्हें धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है. दुनिया भर के माता-पिता (Parents's) के प्रति सम्मान और प्यार जताने के लिए हर साल 1 जून को ग्लोबल डे ऑफ पेरेंट्स (माता-पिता का वैश्विक दिवस) (Global Day Of Parents) यानी पेरेंट्स डे (Parents' Day) मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 1 जून को माता पिता का वैश्विक दिवस घोषित किया, ताकि दुनिया भर के माता-पिता के प्रति उनके त्याग और बलिदान के लिए सम्मान जाहिर किया जा सके. संयुक्त राज्य अमेरिका में पेरेंट्स डे जुलाई महीने के चौथे रविवार को मनाया जाता है.

बेशक माता-पिता की जगह दुनिया में कोई और नहीं ले सकता है और उनकी तरह त्याग व बलिदान भी कोई नहीं कर सकता है, इसलिए पेरेंट्स डे पर अपने माता-पिता से यह जरूर जाहिर करें कि आपके जीवन में वे कितनी अहमियत रखते हैं. इसके साथ ही इन प्यार भरे विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग, कोट्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स के जरिए उन्हें इस दिवस की शुभकामनाएं दें.

1- अपनों के दरमियां सियासत फिजूल है,

मकसद न हो कोई तो बगावत फिजूल है,

जिस घर में मां-बाप खुश नहीं रहते हैं,

वहां की जाने वाली सारी इबादत फिजूल है.

हैप्पी पेरेंट्स डे

हैप्पी पेरेंट्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

2- हर रिश्ते में मिलावट देखी,

कच्चे रंगों की सजावट देखी,

लेकिन सालों साल देखा है ‪‎मां-बाप को,

उनके चेहरे पे न थकावट देखी,

न उनके प्यार में मिलावट देखी.

हैप्पी पेरेंट्स डे

हैप्पी पेरेंट्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

3- मां-बाप का हाथ पकड़ कर रखिए,

लोगों के पांव पकड़ने की जरूत नहीं पड़ेगी.

हैप्पी पेरेंट्स डे

हैप्पी पेरेंट्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

4- भूलाना नहीं पिता का प्यार,

ना भूलाना अपनी मां का दुलार,

जिस माता-पिता ने हमें जीवन दिया,

जीवन भर करना उनका सम्मान.

हैप्पी पेरेंट्स डे

हैप्पी पेरेंट्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

5- नींद अपनी भूला के सुलाया हमको,

आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,

दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को,

जमाना मां-बाप कहता है जिनको.

हैप्पी पेरेंट्स डे

हैप्पी पेरेंट्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि फादर्स डे और मदर्स डे की तरह की पेरेंट्स डे माता-पिता के सम्मान में मनाया जाता है. इस दिन बच्चे अपने माता-पिता को उनके द्वारा किए गए बलिदानों के लिए धन्यवाद करते हैं. इस दिन अपने माता-पिता के लिए बच्चे सरप्राइज प्लान करते हैं और तोहफे देकर उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. आप भी इस खास मौके पर अपने माता-पिता को खुश करने के लिए कुछ खास प्लान कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आप इन शुभकामना संदेशों की मदद ले सकते हैं.