Viral Video: पहले थप्पड़ जड़े, फिर घूंसे मारे; असम के शख्स ने महिला को बेरहमी से पीटा
Photo- @SouleFacts/X

Assam Shocker: असम से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स विक्टर दास एक महिला को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो साल 2022 का बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है. जब बिड़ लाचित सेना के नेता शृंखल चालीहा ने इसे सार्वजनिक किया. वीडियो सामने आने के बाद विक्टर दास ने सफाई देते हुए कहा, "मैं महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करता. यह मेरा निजी मामला था." लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस सफाई को सिरे से खारिज कर रहे हैं.

हर ओर से एक ही बात सामने आ रही है कि किसी भी हाल में महिला पर हिंसा न्यायोचित नहीं हो सकती.

ये भी पढें: Northeast India Rain And Flood: पूर्वोत्तर भारत में मूसलधार बारिश, सिक्किम से असम तक मचा हाहाकार, वीडियो में देखें तबाही

विक्टर दास द्वारा महिला पर क्रूरता का वीडियो वायरल

क्यों बढ़ा विवाद?

असल में यह विवाद तब गहरा गया, जब विक्टर दास ने बिड़ लाचित सेना में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें संगठन में जगह नहीं मिली. सूत्रों के मुताबिक, विक्टर दास ने कई बार शृंखल चालीहा से संपर्क किया और खुद को सेना का प्रवक्ता बनाए जाने की पेशकश की, जिसे साफ तौर पर ठुकरा दिया गया. इसके बाद चालीहा ने उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया.

इस ठुकराव के बाद विक्टर दास ने चालीहा पर सोशल मीडिया पर अपशब्दों की बौछार कर दी. वायरल वीडियो में वह चालीहा को "पेंसिल" कहकर अपमानित कर रहे हैं और उन्हें खुलेआम लड़ाई की चुनौती दे रहे हैं. यही नहीं, इस बहस के बीच वह खुद को “एक सच्चा एक्टिविस्ट” साबित करने की कोशिश भी कर रहे हैं.

विक्टर दास की तलाश जारी

1 जून को जब महिला पर हमले वाला वीडियो वायरल हुआ, तो इसे बिड़ लाचित सेना से जुड़े एक गुट द्वारा जारी किया गया बताया जा रहा है. वीडियो के सामने आते ही असम पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और विक्टर दास की तलाश जारी है.

विक्टर दास पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं. उन्हें पहले उकसावे वाले बयानों और कानून व्यवस्था भंग करने के आरोप में जेल भी जाना पड़ा था. यह नया मामला उनके सोशल मीडिया पर ध्यान पाने के जुनून और उग्र व्यवहार को उजागर करता है.

Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.