Northeast India Rain And Flood: पूर्वोत्तर भारत में मूसलधार बारिश, सिक्किम से असम तक मचा हाहाकार, वीडियो में देखें तबाही

Northeast India Weather: पूर्वोत्तर भारत में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. सिक्किम, असम और मेघालय जैसे राज्यों में हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं. भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड, बाढ़ और सड़कें टूटने जैसे हालात बन गए हैं, जिससे न केवल आम लोग प्रभावित हुए हैं, बल्कि सैकड़ों पर्यटक भी फंसे हुए हैं.

सिक्किम: फंसे 1500 पर्यटक, लापता 8 लोग

सिक्किम में लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. मंगन जिले में तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ने से हालात और खराब हो गए हैं. एक वाहन नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं और आठ लोग अब भी लापता हैं. लाचेन और लाचुंग इलाकों में कुल 1500 पर्यटक फंसे हुए हैं, जिनमें 115 लाचेन और 1350 लाचुंग में हैं.

भारी बारिश के चलते राहत-बचाव कार्यों में बाधा आ रही है. तीस्ता नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे तलाश अभियान को स्थगित करना पड़ा. राज्य सरकार ने पर्यटकों को होटलों में ही रहने की सलाह दी है जब तक कि रास्ते पूरी तरह से साफ नहीं हो जाते. बिजली आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क जैसी सुविधाएं धीरे-धीरे बहाल की जा रही हैं, जबकि पेयजल आपूर्ति को लेकर प्रयास जारी हैं.

असम: बाढ़ और भूस्खलन से 8 की मौत, 17 जिले प्रभावित

असम में भी भारी बारिश ने कहर बरपाया है. अब तक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लगभग 78,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) के अनुसार, सबसे ज़्यादा नुकसान कामरूप, गोलाघाट और लखीमपुर जिलों में हुआ है.

राजधानी गुवाहाटी में लगातार दूसरे दिन भी जलभराव बना रहा. कई घरों में पानी घुस गया और सड़कों पर नाव चलाने की नौबत आ गई. राज्य सरकार द्वारा राहत शिविर और आपातकालीन राहत केंद्र बनाए गए हैं, जहां 1,200 से अधिक लोग शरण लिए हुए हैं. मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने हालात की समीक्षा के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया.

मेघालय: ढह गया NH-17 का हिस्सा, यातायात बाधित

मेघालय में हो रही भारी बारिश के चलते भी स्थिति चिंताजनक हो गई है. तुरा और गुवाहाटी को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग NH-17 बाढ़ की चपेट में आ गया है. शिंगरा रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र में बाढ़ के दबाव से एक नया बना हिस्सा पूरी तरह ढह गया, जिससे भारी वाहन और ट्रक फंस गए हैं. छोटे वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से भेजा जा रहा है.

IMD का अलर्ट: हालात और बिगड़ सकते हैं

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सिक्किम में बारिश के और तेज होने की संभावना है, जिससे हालात और खराब हो सकते हैं. अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.

पूर्वोत्तर भारत में आफत की बारिश ने न केवल बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि जनजीवन को भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटा है, लेकिन लगातार हो रही बारिश हालात को और बिगाड़ रही है. ज़रूरत है राज्य और केंद्र सरकारों के समन्वय की ताकि समय रहते राहत मिल सके और जान-माल की हानि को रोका जा सके.