गंगटोक, सिक्किम: सिक्किम के उत्तरी हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भूस्खलन के कारण कई मुख्य सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे लगभग 1500 पर्यटक विभिन्न इलाकों में फंस गए हैं. तीस्ता नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है और लगातार बारिश के चलते स्थिति और गंभीर होती जा रही है.गुरुवार रात मंगन जिले के मुनसिथांग क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ.लाचेन-लाचुंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन करीब 1000 फीट गहरी तीस्ता नदी में गिर गया.
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोग घायल हुए, जबकि आठ लोग लापता हैं.भारी बारिश के कारण लापता लोगों की खोज और बचाव कार्य फिलहाल रोकना पड़ा .ये भी पढ़े:Tripura: त्रिपुरा में लगातार हो रही बारिश के कारण बड़े पैमाने पर जलभराव, एक व्यक्ति की मौत
पर्यटकों को दी गई होटलों में रहने की सलाह
मंगन के एसपी सोनम देचू भूटिया ने जानकारी दी कि लाचेन में 115 और लाचुंग में करीब 1350 पर्यटक फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भूस्खलन के चलते सभी सड़कें बंद हैं, इसलिए पर्यटकों को होटल में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है. प्रशासन को उम्मीद है कि हालात जल्द सामान्य होंगे.प्रशासन के अनुसार, शनिवार को पूरे दिन भारी बारिश होती रही.कुछ इलाकों में बादल फटने की भी खबर है, जिससे तीस्ता नदी में जलस्तर और बढ़ गया.शुक्रवार दोपहर से बिजली आपूर्ति ठप थी, जिसे शनिवार दोपहर बाद कुछ हद तक बहाल किया गया.मोबाइल नेटवर्क और पेयजल आपूर्ति को फिर से शुरू करने के प्रयास जारी हैं.
पर्यटकों की खोज में आ रही है बाधा
पर्यटन विभाग के बचाव अभियान से जुड़े आनंद गुरुंग ने बताया कि वे लापता पर्यटकों की खोज के लिए निकले थे, लेकिन आगे 7 से 8 किमी तक सड़कें पूरी तरह बंद हैं, जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है. मौसम विभाग ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने, घर के अंदर रहने और नदी किनारे या ढलानों से दूर रहने की सलाह दी है.गौरतलब है कि इस साल मानसून सामान्य से पहले पहुंचा, जिससे देश के कई हिस्सों में लोगों को भारी बारिश और जलजमाव जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिक्किम में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत कार्यों में जुटा हुआ है.













QuickLY