वेनेजुएला के संदर्भ में ट्रंप ने कुछ बातें खुद स्पष्ट की हैं. जैसे कि, वेनेजुएला के तेल में गहरी दिलचस्पी और वेनेजुएला को "चलाने" का साफ इरादा. क्या अब लैटिन अमेरिकी- कैरेबियन देशों के लिए बड़ी आशंका पैदा हो गई है?वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स न्यूयॉर्क की एक जेल में बंद कर दिए गए हैं. वाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर मादुरो का एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें मादुरो को हथकड़ी लगी थी और पैरों में सैंडल थी. वीडियो में मादुरो कहते सुनाई दिए, "शुभ रात्रि, नया साल मुबारक."
मादुरो और उनकी पत्नी पर अमेरिका में चलेगा केस, हमले पर बाकी देशों ने क्या कहा
वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार में अमेरिका की गहरी दिलचस्पी है, यह स्वीकार करने में डॉनल्ड ट्रंप ने कोई हिचक नहीं दिखाई. उन्होंने कहा, "हमारी बहुत बड़ी यूनाइटेड स्टेट्स की तेल कंपनियां जाएंगी, अरबों डॉलर खर्च करेंगी और बहुत बदहाल बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करेंगी. हम तेल की विशाल मात्रा बेचेंगे."
किसके हाथ में होगा वेनेजुएला का नियंत्रण?
राष्ट्रपति मादुरो को पकड़कर अमेरिका ले जाने के बाद अब वेनेजुएला का राजनीतिक भविष्य क्या होगा, इस बारे में डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी योजना का मोटामाटी खाका प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनाया.इसके मुताबिक, वेनेजुएला फिलहाल अमेरिकी नियंत्रण में रहेगा. ट्रंप के मुताबिक, वह अपनी कैबिनेट से कुछ लोगों को चुनेंगे और वे वेनेजुएला के प्रभारी होंगे.
वेनेजुएला में वॉशिंगटन की इस उपस्थिति की अवधि क्या होगी, यह अभी साफ नहीं है. मगर, यह कहकर कि "हम तब तक रहेंगे, जब तक कि यथोचित बदलाव (ट्रांजिशन)" ना हो सके ट्रंप ने संकेत जरूर दिया कि अमेरिका की मौजूदगी संक्षिप्त नहीं होगी. वॉशिंगटन जमीन पर "बूट्स" उतारने से डरता नहीं है, इससे ट्रंप ने यह इशारा भी दिया कि वह वेनेजुएला में अमेरिकी सैनिकों को तैनात कर सकते हैं.
वेनेजुएला के विपक्ष को सत्ता सौंपने में ट्रंप की दिलचस्पी नहीं?
3 जनवरी को वेनेजुएला में जो भी हुआ, उससे देश का विपक्षी खेमा काफी उत्साहित नजर आया. मादुरो की गैरमौजूदगी में संभावित सत्ता परिवर्तन की उम्मीद उत्साह की एक बड़ी वजह थी. इनमें से एक मारिया कोरिना मचाडो भी थीं.
मचाडो, वेनेजुएला की विपक्षी नेता और 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार की विजेता हैं. उन्होंने एक सोशल पोस्ट में लिखा कि आजादी का पल आ गया है. उन्होंने 2024 में हुए चुनाव के विपक्षी उम्मीदवार एडमुंडो गोंजालेज से "तुरंत" राष्ट्रपति पद संभालने की अपील की.
मगर ट्रंप, वेनेजुएलाई विपक्ष को सत्ता सौंपने के आइडिया से उत्साहित नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला में मचाडो के पास "समर्थन या सम्मान" नहीं है. इसकी जगह ट्रंप ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज के लिए उम्मीद जताई. मादुरो की गैरमौजूदगी में वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने रोड्रिग्ज को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया है.
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति मादुरो को पत्नी समेत पकड़कर वेनेजुएला से बाहर लाए
ट्रंप ने दावा किया कि रोड्रिग्ज वो सब करने को तैयार हैं, जो अमेरिकी सरकार के मुताबिक "वेनेजुएला को फिर से महान" बनाने के लिए जरूरी हैं. उधर, ट्रंप के रजामंदी के एलान से उलट रोड्रिग्ज ने अपने देश की रक्षा करने का संकल्प लिया और मादुरो को रिहा करने की मांग की.
वेनेजुएला के आग्रह पर 5 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक होनी है. हालांकि, अमेरिका खुद यूएनएससी का स्थायी सदस्य है. विशेषज्ञों के अनुसार, यूएन चार्टर के उल्लंघन या किसी प्रत्यक्ष उकसावे के बिना वेनेजुएला पर हमला करने और सत्ता परिवर्तन करने जैसे आरोपों को लेकर अमेरिका पर प्रतिबंध लगाने जैसी कोई कार्रवाई व्यावहारिक तौर पर संभव नहीं दिखती.
पश्चिमी गोलार्ध के लिए क्या मायने?
वेनेजुएला में अबतक का घटनाक्रम और आगे क्या होगा, यह खासतौर पर लैटिन अमेरिकी-कैरेबियन देशों के लिए करीबी मुद्दा माना जा रहा है. जैसा कि क्यूबा की सरकार ने अपने बयान में कहा, "क्षेत्र के सभी देशों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि खतरा सभी पर मंडरा रहा है." कोलंबिया ने भी वेनेजुएला पर हुए हमले को सभी दक्षिण अमेरिकी देशों के खिलाफ आक्रामकता माना.
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि मादुरो को बाहर करके "एक अस्वीकार्य लकीर पार की गई." उन्होंने लिखा कि यह घटना लैटिन अमेरिका और कैरेबियन देशों की राजनीति में दखलंदाजी के सबसे खराब क्षणों की याद दिलाती है.
ट्रंप प्रशासन लैटिन अमेरिका-कैरेबियन के और भी देशों में कुछ कर सकता है, इस आशंका का मिला-जुला सिग्नल खुद वाइट हाउस से जारी हुआ है. राष्ट्रपति मादुरो को पकड़ने का एलान करने के बाद ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला पर हमला, मेक्सिको के लिए चेतावनी तो नहीं है लेकिन इस "कार्टल संचालित देश" के बारे में भी "कुछ करना होगा."
पड़ोसी देश मेक्सिको के साथ टैरिफ को लेकर ट्रंप प्रशासन का तनाव उपजा. फिर ट्रंप ने गैरकानूनी तरीके से आने वाले माइग्रेंट्स को अमेरिका आने देने और नारकोटिक्स सप्लाई को लेकर भी मेक्सिको पर आरोप लगाया. ट्रंप के मुताबिक, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शाइनबाउम "अच्छी महिला हैं, लेकिन (ड्रग) कार्टल्स मेक्सिको को चला रहे हैं. वह (शाइनबाउम) मेक्सिको को नहीं चला रही हैं."
पश्चिमी गोलार्द्ध में अपनी आकांक्षाओं को रेखांकित करते हुए ट्रंप ने कहा, "पश्चिमी गोलार्द्ध में अमेरिकी प्रभुत्व पर फिर कभी सवाल नहीं किया जाएगा." भूराजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इन देशों को लक्षित ट्रंप प्रशासन की चेतावनियां ज्यादा स्पष्ट होती जा रही हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक खबर के अनुसार, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो को चेताते हुए ट्रंप ने कहा, "उनके पास कोकेन के मिल हैं, उनके पास फैक्ट्रियां हैं जहां वह कोकेन बनाते हैं. और हां, मुझे लगता है मैं अपने पहले बयान के साथ कायम रहूंगा: वह कोकेन बना रहे हैं." इससे पहले भी ट्रंप, पेत्रो को मुश्किल खड़ी करने वाला ठहराकर सावधान रहने की चेतावनी दे चुके हैं.
क्यूबा भी ट्रंप के निशाने पर है. 3 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि वह क्यूबा के लोगों की मदद करना चाहते हैं. लॉस एजेंलेस टाइम्स के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, "क्यूबा, जैसा कि आप जानते हैं, अभी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है. वहां की व्यवस्था क्यूबा के लिए बहुत अच्छी नहीं रही है. वहां के लोग कई, कई साल से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. और, मुझे लगता है कि क्यूबा में कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बारे में हम बात करेंगे."
लैटिन अमेरिका और कैरेबियन्स में सैन्य हस्तक्षेप, अंदरूनी मामलों में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से दखलंदाजी, सरकारों को अस्थिर करने और तख्तापलट की भूमिका रचने का संयुक्त राज्य अमेरिका का लंबा अतीत रहा है.













QuickLY