Team India 2025 In June: इस महीने इन टीमों से टकराएगी टीम इंडिया, जानें कब किससे होगा मैच; कुछ ऐसा है ‘मेन इन ब्लू’ का शेड्यूल
Team India (Photo: BCCI)

India Cricket Schedule 2025: मार्च में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर अपना कब्जा जमाया था. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू हुआ पर इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025 ) को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है. 9 मई को बीसीसीआई के आंतरिक सूत्रों के हवाले से यह पुष्टि हुई कि टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. BCCI की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया हैं. यह फैसला तब सामने आया जब पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा. यह भी पढ़ें: Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match Toss Update And Live Scorecard: पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

9 मई को बीसीसीआई द्वारा लिए जाने वाले मीटिंग में अंतिम निर्णय लिया हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और खेल कुछ समय के लिए पीछे छूट सकता है. निलंबन से आईपीएल के 16 मैच बाकी बच गए, जिनमें 12 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच शामिल हैं. अब फैंस के मन में एक सवाल ये है कि टीम इंडिया इस साल कुल कितने मुकाबले खेलेगी और किन-किन टीमों से टकराएगी? तो चलिए इस सवाल का जवाब देते हैं.

इस टीम के खिलाफ होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला

इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लंदन में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन में खेला जाएगा.

इस साल टीम इंडिया को अभी 9 टेस्ट, 9 वनडे और 13 टी20 मैच खेलने हैं. पहले टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगा. जहां टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना हैं. जहां टीम इंडिया को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज का पहला मैच 17 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं आखिरी मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 26 अगस्त से होगी, वहीं आखिरी मुकाबला 31 अगस्त को होगा.

इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच: 20 जून से 24 जून, दोपहर 3:30 बजे, हेडिंग्ले (लीड्स)

दूसरा टेस्ट मैच: 02 जुलाई से 6 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, एजबेस्टन (बर्मिंघम)

तीसरा टेस्ट मैच: 10 जुलाई से 14 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, लॉर्ड्स (लंदन)

चौथा टेस्ट मैच: 23 जुलाई से 27 जुलाई, दोपहर 3:30 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)

पांचवां टेस्ट मैच: 31 जुलाई से 4 अगस्त, दोपहर 3:30 बजे, केनिंग्टन ओवल (लंदन).