
Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match Toss Update And Live Scorecard Update: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला कल यानी 01 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को 57 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं.पाकिस्तान दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. उसके स्पीड स्टार मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) हाथ में लगी चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आगामी तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस सीरीज में पाकिस्तान की अगुवाई सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) कर रहे हैं. जबकि, बांग्लादेश की कमान लिटन दास (Litton Das) के कंधों पर हैं. इस बीच पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
𝐾𝐹𝐶 𝑃𝑟𝑒𝑠𝑒𝑛𝑡𝑠 𝐵𝑎𝑛𝑘 𝐴𝑙𝑓𝑎𝑙𝑎ℎ 𝑃𝑎𝑘𝑖𝑠𝑡𝑎𝑛 𝑣𝑠 𝐵𝑎𝑛𝑔𝑙𝑎𝑑𝑒𝑠ℎ 𝑇20𝐼 𝑠𝑒𝑟𝑖𝑒𝑠 2025🏏
🚨3rd T20I - Toss Update🚨
🪙Pakistan win the toss and decide to field first 🧤#PAKvBAN | #ClashOfGreen
— Farrukh Mushtaq (@farrukh01234) June 1, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, शादाब खान, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, हसन अली, अबरार अहमद.
Abbas Afridi in for Haris Rauf and Khalad Ahmed in for Shoriful Islam. Khaled is on debut#TOKSports #PAKvBAN pic.twitter.com/31SyHc3JDr
— TOK Sports (@TOKSports021) June 1, 2025
बांग्लादेश: तंज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज़, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तंज़ीम हसन साकिब, हसन महमूद, खालिद अहमद.
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के मैच का स्कोरकार्ड
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 201 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 202 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 19 ओवर में महज 144 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. वहीं, बांग्लादेश अपनी लाज बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.