VIDEO: शादी में कूलर के सामने खड़े होने को लेकर मचा बवाल, लात-घूंसे और बर्तन तक चले, मारपीट का वीडियो वायरल

झांसी (उत्तर प्रदेश) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी के समारोह में सिर्फ इस बात को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया कि कौन कूलर के सामने खड़ा रहेगा. बात इतनी बढ़ गई कि मेहमानों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए, कुर्सियां और टेंट के बर्तन फेंके गए. इस पूरे झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

गर्मी में कूलर बना झगड़े की वजह

जानकारी के मुताबिक, झांसी जिले में एक शादी समारोह चल रहा था. तेज गर्मी से परेशान कुछ लोग टेंट में लगे कूलर के पास जाकर खड़े हो गए. लेकिन जब किसी और ने वहां खड़ा होने की कोशिश की, तो बहस शुरू हो गई. मामूली बहस कुछ ही मिनटों में बड़ा झगड़ा बन गई.

शादी का माहौल बना अखाड़ा

किसी को समझाने की बजाय मेहमानों ने आपस में हाथापाई शुरू कर दी. पहले लात-घूंसे चले, फिर कुर्सियों और टेंट में रखे बर्तनों को एक-दूसरे पर फेंका गया. देखते ही देखते शादी का माहौल लड़ाई के मैदान में बदल गया.

वायरल हुआ वीडियो

इस झगड़े का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस घटना पर चौंक भी रहे हैं और मजाक भी बना रहे हैं.

पुलिस ने दी जानकारी 

स्थानीय पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है. लेकिन वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. अगर किसी ने शिकायत दर्ज कराई तो कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

लोग सोशल मीडिया पर इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने कहा कि “अब शादियों में कूलर के लिए भी सिक्योरिटी रखनी पड़ेगी.” तो किसी ने इसे "भारतीय शादियों का अगला स्तर" बताया.

शादी जैसे खुशी के मौके पर इस तरह की घटनाएं न केवल माहौल खराब करती हैं, बल्कि समाज को भी गलत संदेश देती हैं. ऐसे मौकों पर संयम और समझदारी दिखाना जरूरी है.