Kangana Ranaut Urges Release of Influencer Sharmishta Panoli: कंगना रनौत ने की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की रिहाई की मांग, कहा - 'कोई ज़रूरत नहीं उन्हें परेशान करने की'

Kangana Ranaut Urges Release of Influencer Sharmishta Panoli: एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की गिरफ्तारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि शर्मिष्ठा द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द ‘अनप्लेज़ेंट’ हो सकते हैं, लेकिन उन्हें अब और परेशान नहीं किया जाना चाहिए. कंगना ने लिखा, “मुझे लगता है कि शर्मिष्ठा ने जो शब्द इस्तेमाल किए, वो कुछ हद तक अनुचित थे लेकिन आजकल ज़्यादातर यंगस्टर्स ऐसे ही बोलते हैं. उसने माफ़ी भी मांग ली है और वह काफ़ी है. अब उसे और परेशान करने की कोई ज़रूरत नहीं है. उसे तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.”

बता दें कि पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा शर्मिष्ठा पनोली ने हाल ही में एक वीडियो में बॉलीवुड के कई एक्टर्स की चुप्पी को लेकर ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी की थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शर्मिष्ठा ने उसे डिलीट कर दिया और माफ़ी भी मांगी. हालांकि, तब तक कोलकाता पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. इसके बाद उनके परिवार को भी कानूनी नोटिस भेजे गए. शुक्रवार रात को उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम से कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पीओके और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर करारा वार किया गया. हालांकि अब भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर के बाद स्थिति सामान्य हो रही है. कंगना के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस और तेज़ हो गई है. अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या रुख अपनाया जाता है.