Corona in India Latest Update: देशभर में कोरोना के 3783 एक्टिव केस, 9 दिन में 1372% का उछाल; केरल सबसे ज्यादा प्रभावित
(Photo Credits ANI)

Corona in India Latest Update: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोविड-19 (SARS-CoV-2) के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3783 हो गई है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि बीते 9 दिनों में मामलों में 1372 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सिर्फ पिछले 24 घंटों में 500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि इसी दौरान 255 मरीज ठीक होकर घर लौटे या दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित किए गए, जिससे रिकवरी में भी सुधार देखा जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 22 मई को देश में सिर्फ 257 केस दर्ज थे, जो अब बढ़कर 3783 हो गए हैं. इस समय सबसे अधिक मामले केरल में 1400, महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढें: Noida COVID-19 Case: नोएडा में कोरोना के 14 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

जनवरी से अब तक 28 लोगों की मौत

इस साल जनवरी से अब तक कोरोना से 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 21 मौतें पिछले दो दिनों में हुई हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 7 मौतें, केरल में 5, और दिल्ली में 2 मौतें दर्ज की गई हैं. रिकवरी की बात करें तो अब तक 1170 मरीज जनवरी से स्वस्थ हो चुके हैं. केरल में 72, दिल्ली में 77, और महाराष्ट्र में 34 मरीज शुक्रवार को ही ठीक हुए हैं.

NB.1.8.1 और दूसरा LF.7 क्या हैं?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन कार्य कर रहे INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) के अनुसार, देश में कोविड के मामलों में अचानक बढ़ोतरी के पीछे दो नए वेरिएंट हैं, पहला- NB.1.8.1 और दूसरा LF.7 है. ये दोनों वेरिएंट JN.1 वेरिएंट के उपवंश हैं, जो पहले से मौजूद संक्रमण से विकसित हुए हैं. इन वेरिएंट्स से संक्रमित लोगों में बुखार, बहती नाक, गले में खराश, सिरदर्द, थकान और कमजोरी जैसे सामान्य लक्षण सामने आ रहे हैं.

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें

हालांकि, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इन मामलों की गंभीरता बहुत अधिक नहीं है और अधिकतर लोग हल्के लक्षणों के साथ ठीक हो रहे हैं.

फिर भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि सावधानी बरतें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें, और सर्दी-खांसी जैसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.