
Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match Scorecard Update: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 01 जून को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला गया. तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम सीरीज में 3-0 से अपने नाम कर ली हैं. इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने निराशाजन प्रदर्शन किया और खुद को क्लीन स्वीप होने से नहीं बचा पाए. इस सीरीज में पाकिस्तान की अगुवाई सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) कर रहे हैं. जबकि, बांग्लादेश की कमान लिटन दास (Litton Das) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match 1st Inning Scorecard: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के सामने रखा 197 रनों का टारगेट, परवेज़ हुसैन इमोन ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
What a Chase Boys 😍 Superb Batting by Haris 🔥🔥#PakistanVsBangladesh #pakistancricketteam #PAKvBAN #BANvPAK #khelkhilari #salmanaliagha #SaimAyub #BangladeshCricketTeam #BANvPAK #GaddafiStadium #GaddafiStadiumLahore #HasanNawaz pic.twitter.com/8J4hHQds7A
— Khel Khilari (@khel_khilariPAK) June 1, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 110 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 196 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज परवेज़ हुसैन इमोन ने सबसे ज्यादा 66 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान परवेज़ हुसैन इमोन ने 34 गेंदों पर सात चौके और चार छक्के लगाए. परवेज़ हुसैन इमोन के अलावा तंज़ीद हसन ने 42 रन बनाए.
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम को फहीम अशरफ ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से हसन अली और अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. हसन अली और अब्बास अफरीदी के अलावा फहीम अशरफ और शादाब खान ने एक-एक विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज आठ रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद सईम अयूब और मोहम्मद हारिस ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. पाकिस्तान की टीम ने महज 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 107 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान मोहम्मद हारिस ने 46 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के लगाए. मोहम्मद हारिस के अलावा सईम अयूब ने 46 रन बटोरे.
वहीं, बांग्लादेश की टीम को मेहदी हसन मिराज़ ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज़ ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. मेहदी हसन मिराज़ के अलावा तंज़ीम हसन साकिब ने एक विकेट चटकाए.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
बांग्लादेश की बल्लेबाजी: 196/6, 20 ओवर (तंज़ीद हसन 42 रन, परवेज़ हुसैन इमोन 66 रन, लिटन दास 22 रन, तौहीद हृदोय 25 रन, शमीम हुसैन 8 रन, मेहदी हसन मिराज़ 1 रन, जेकर अली नाबाद 15 रन और तंज़ीम हसन साकिब नाबाद 8 रन.)
पाकिस्तान की गेंदबाजी: (फहीम अशरफ 1 विकेट, शादाब खान 1 विकेट, हसन अली 2 विकेट और अब्बास अफरीदी 2 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान की बल्लेबाजी: 197/3, 17.2 ओवर (साहिबजादा फरहान 1 रन, सईम अयूब 46 रन, मोहम्मद हारिस नाबाद 107 रन, हसन नवाज 26 रन और सलमान आगा नाबाद 15 रन.)
बांग्लादेश की गेंदबाजी: (मेहदी हसन मिराज़ 2 विकेट और तंज़ीम हसन साकिब 1 विकेट).