Brazil Video: बेघर बुजुर्ग ने खुद को किया आग के हवाले, लोग देखते रहे तमाशा, ब्राजील के साओ बेंटो मेट्रो स्टेशन का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@dom_lucre)

ब्राजील: ब्राज़ील के साओ पाउलो शहर में एक 74 वर्षीय बेघर बुजुर्ग ने शुक्रवार, 30 मई को साओ बेंटो मेट्रो स्टेशन पर खुद को आग लगा ली, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. यह दर्दनाक घटना वहां मौजूद यात्रियों और मेट्रो कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का कारण बनी. घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा हैरान कर देनेवाली बात ये है की कुछ लोग उसके आसपास से गुजरते भी है, लेकिन कोई भी उसको बचाने की कोशिश नहीं करता है. जबकि एक शख्स इस जलते हुए बुजुर्ग का वीडियो अपने मोबाइल में शूट कर रहा होता है. इस भयावह वीडियो को सोशल मीडिया X पर @dom_lucre नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

इस भयावह वीडियो को सोशल मीडिया X पर @dom_lucre नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: बादल में खो गया पैराग्लाइडर, माउंट एवरेस्ट जितनी ऊंचाई पर पहुंचा, -40°C में भी जिंदा बचा, देखें बर्फीली उड़ान

मेट्रो स्टेशन पर बुजुर्ग ने लगाई खुद को आग (विचलित करनेवाला वीडियो)

बुजुर्ग ने लगाई खुद को आग

वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति आग में झुलसता हुआ शांत खड़ा है, जबकि आसपास मौजूद लोग घबराकर भागते नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मौके पर उसे समय रहते मदद मिली या नहीं, और न ही यह जानकारी सामने आई है कि वह घटना में जीवित बचा या नहीं.

सुसाइड का कारण अज्ञात

एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर @dom_lucre द्वारा यह वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद, एक्स के ग्रोक एआई ने जानकारी दी कि पुलिस इस मामले की जांच ‘आत्म-हत्या के प्रयास’ के रूप में कर रही है. हालांकि, इस कृत्य के पीछे की कोई ठोस वजह अब तक सामने नहीं आई है. मानसिक स्वास्थ्य समस्या, विरोध या व्यक्तिगत संकट जैसी संभावनाओं पर कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है.