मौसम का मिजाज बदल रहा है और पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में नजर आ रहा है. मौसम के इस बदलाव के कारण अब पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, विदर्भ, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर अपना कहर बरसा रहा है. इसके साथ ही रांची में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस, राजस्थान में 1.4 रहा. वहीं पहाड़ी राज्यों में भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है
सोमवार को चल रही हवाओं के बीच खिली धूप ने मौसम को सुहावना बना दिया. राज्य के कई हिस्सों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में ठंड का असर बढ़ सकता है. सुबह से चल रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है.
बिहार
बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को मौसम साफ है और धूप निकली है। इस बीच चल रही ठंडी हवाओं के कारण पटना सहित राज्य के करीब सभी हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. बिहार के गया का सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह से चल रही हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. राज्य में खजुराहो सबसे ठंडा है, जहां तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान और उसके आसपास के ऊपरी क्षेत्र में बने प्रतिचक्रवात के कमजोर पड़ने से राज्य में ठंड का असर बढ़ रहा है. सोमवार को चल रही हवाओं के बीच खिली धूप ने मौसम को सुहावना बना दिया. राज्य के कई हिस्सों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है.
जम्मू-कश्मीर
जम्मू में लगातार गिर रहे न्यूनतम तापमान के साथ ही अब अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे आ गया. कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें:- इंडोनेशिया के लोगों पर फिर मंडराया खतरा, फिर से मंडराया सुनामी का खौफनाक खतरा
उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम ने रविवार को कुछ राहत दी. बावजूद इसके उत्तराखंड के 11 शहरों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है. आने वाले दिनों में तापमान में कुछ वृद्धि होगी.
पंजाब
पूरा पंजाब ठंड की चपेट में हैं. घना कोहरा और बढ़ती ठंड का असर अब साफ तौर पर जीवन पर नजर आने लगा है. कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई.
Delhi: Major pollutants PM 2.5 and PM 10, both are at 500 (Severe category) in Lodhi Road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/M5A3BLeZRU
— ANI (@ANI) December 24, 2018
दिल्ली (Delhi cold )
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में शीतलहर के बीच रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री नीचे 3.7 डिग्री दर्ज किया गया. अगले 5 दिनों में इसके और चलने की संभावना है.