Manushi Chhillar Glamorous Look: ब्लैक फ्लॉरल कटआउट ड्रेस में मानुषी छिल्लर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, फैंस हुए लट्टू (View [Pics)
Manushi Chhillar (Photo Credits: Instagram)

Manushi Chhillar Glamorous Look: Miss World रह चुकीं और बॉलीवुड की उभरती हुई एक्ट्रेस Manushi Chhillar एक बार फिर अपने हॉट और ग्लैमरस अंदाज से सोशल मीडिया पर छा गई हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह ब्लैक फ्लॉरल कटआउट ड्रेस में कहर ढा रही हैं. इन तस्वीरों में उनका अंदाज काफी अट्रैक्टिव और स्टनिंग लग रहा है. इस लेटेस्ट फोटोशूट में मानुषी ने Elle India के लिए पोज़ दिया है और कैप्शन में लिखा है – “Handle with caution ⚠️”. उनका यह स्टेटमेंट और लुक दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सेलेब्स से लेकर फैन्स तक सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

ड्रेस की बात करें तो यह एक ब्लैक लेसी कटआउट ड्रेस है जिसमें 3D फ्लोरल डिटेलिंग की गई है. ड्रेस उनके फिगर को बेहद खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रही है. न्यूड मेकअप, स्टेटमेंट इयररिंग्स और बन हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया है. मानुषी छिल्लर की ये फोटोज़ कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स बटोर चुकी हैं. Arjun Kapoor समेत कई सेलेब्स ने भी उनके लुक पर रिएक्ट किया है. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा - “A force” जबकि किसी ने कहा - “You look amazing as usual!”

मानुषी छिल्लर की वायरल तस्वीरें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manushi Chhillar (@manushi_chhillar)

मानुषी का यह बोल्ड और एलिगेंट लुक यह साबित करता है कि वह न केवल ब्यूटी क्वीन हैं बल्कि आने वाले वक्त की स्टाइल आइकन भी हैं.