Winter 2020: पहाड़ों से मैदानों तक ठंड का कहर जारी, इन राज्यों में बढ़ेगा शीतलहर का प्रकोप
ठंड का कहर जारी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave) के चलते ठंड का प्रकोप बरकरार है. पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर के चलते रविवार को भी अधिकतर भागों में ठंड का प्रकोप दिख रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया, कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति तेज होगी. अपने अखिल भारतीय मौसम बुलेटिन में, आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश में गंभीर शीत लहर की स्थिति की संभावना है.

आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिनों के दौरान दिन के तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 21 दिसंबर, 2020 से इन क्षेत्रों से ठंड के दिनों की स्थिति बिगड़ने की संभावना है. शीतलहर की चपेट में राजस्थान: चुरू में रात का तापमान माइनस 0.3 डिग्री.

इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ग्राउंड फ्रॉस्ट की संभावना है.

भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. 21 दिसंबर, 2020 तक उत्तर पश्चिमी भारत में घने कोहरे की संभावना है. मौसम एजेंसी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तेज हवा (10-20 किमी प्रति घंटे ) चलने की संभावना है.