
Punjab Kings vs Mumbai Indians, TATA Indian Premier League 2025 Qualifier 2 Match: इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कल यानी 01 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad ) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को मुंबई इंडियन्स ने रोमांचक 20 रन देकर क्वालीफायर-2 में एंट्री कर ली है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम पहले क्वालीफायर में आरसीबी (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हारने वाली टीम का सफर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यहीं पर समाप्त हो जाएगा. जबकि जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. यह भी पढ़ें: Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match Live Streaming In India: तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी पाकिस्तान, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
लीग स्टेज के बाद पंजाब किंग्स पहले और मुंबई इंडियंस की टीम चौथे पायदान पर रही थी. जीतने वाली फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी तो हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस बीच इन दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस हेड टू हेड रिकॉर्ड (PBKS vs MI Head To Head)
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई हैं. पंजाब किंग्स ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस को 17 मुकाबलों में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच महज एक ही मुकाबला खेला गया था. उस मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 7 विकेट से जीता था. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच खेले गया था और यह मुकाबला मुंबई इंडियंस ने नौ रन से अपने नाम किया था. पंजाब किंग्स इस बार वापसी करना चाहेगी.
30 मई को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली. अब मुंबई इंडियंस की टीम कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर-2 मैच में पंजाब किंग्स की टीम का सामना करेगी. ऐसे में चलिए मुंबई इंडियंस का आईपीएल इतिहास में क्वालीफायर-2 में कैसा प्रदर्शन रहा है उसपर एक नजर डालते हैं.
क्वालीफायर-2 कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
आईपीएल में साल 2011 के सीजन से प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत हुई थी, जिसके बाद से अब तक मुंबई इंडियंस की टीम ने चार बार क्वालीफायर-2 का मुकाबला खेला है. इस दौरान मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड 50-50 का रहा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने दो मैचों में जहां जीत हासिल की है तो दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक जो आंकड़ा मुंबई इंडियंस के पाले में जाता है वह ये कि जब 2 बार मुंबई इंडियंस ने क्वालीफायर-2 मुकाबला जीता है तो उस सीजन टीम ट्रॉफी भी जीतने में सफल रही है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े
बता दें कि आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस की टीम ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल छह मुकाबले खेले हैं.इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम को महज एक मैच में ही जीत मिली हैं. जबकि, पांच मुकाबलों में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर मुंबई इंडियंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रन रहा है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने यहां अब तक छह मैच खेले हैं. इस बीच दो मुकाबलों में पंजाब किंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैच में पंजाब किंग्स की टीम को जीत मिली है. वहीं, एक मैच टाई रहा है. इस मैदान पर पंजाब किंग्स का यहां सर्वोच्च स्कोर 243 रन रहा है.
नोट: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.