उत्तर भारत (North India) के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली करीब 13 ट्रेनें दो से छह घंटे तक देर चल रही हैं. यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी. उत्तरी रेलवे के अनुसार, गाजीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस (Ghazipur City - Anand Vihar Terminal Express) अपने तय समय से 6.15 घंटे देर रही, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस छह घंटे और पुरु-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 5.30 घंटे देर रही.
वहीं डिब्रूगढ़-नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस भी 5.30 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस अपने तय समय से पांच घंटे पीछे चल रही है.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी, घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनें लेट
भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 3.40 घंटे की देरी से चल रही है, जबकि हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटे और भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ भी तीन घंटे की देरी से चल रही है. वहीं शनिवार को दिल्ली रवाना होने वाली करीब 24 ट्रेनें दो से छह घंटे की देरी से चल रही थी.