Kal Ka Mausam, 02 June 2025: उत्तर से लेकर पूर्वोत्तर तक बारिश का कहर, कई राज्यों में तूफान और तेज हवाओं की चेतावनी; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम (Watch Video)
Photo-@Indiametdept/X

कल का मौसम, 02 जून 2025: देशभर में 02 जून 2025 को मौसम का मिजाज खासा बिगड़ने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा अलर्ट के मुताबिक, देश के उत्तर, पूर्वोत्तर, पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और गरज-चमक का दौर जारी रहेगा. कुछ जगहों पर अति भारी वर्षा और तेज आंधी-तूफान की आशंका भी जताई गई है. ऐसे में अगर आप यात्रा करने वाले हैं या खुले में किसी आयोजन की तैयारी कर रहे हैं, तो मौसम की जानकारी जरूर देख लें. असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में 02 जून को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी अच्छी खासी बारिश होगी. खास बात ये है कि 01 जून को यहां कुछ इलाकों में अति भारी बारिश (extremely heavy rainfall) देखी गई थी और 02 जून को भी उसका असर बना रहेगा.

ये भी पढें: Bihar Weather Update: बिहार के सीमांचल में भारी बारिश की आशंका, 7 दिनों के लिए अलर्ट; IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

02 जून 2025 के लिए मौसम की चेतावनी

उत्तर भारत में तेज हवाएं और गरज-चमक

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में 02 जून को गरज के साथ बारिश और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी के साथ 50-60 किमी/घंटा की तेज हवाएं चल सकती हैं, जो 70 किमी/घंटा तक भी जा सकती हैं.

उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में 02 से 04 जून तक अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 03 जून को पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. पश्चिमी राजस्थान में 02 से 04 जून के बीच धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

पूर्व और मध्य भारत में भी बारिश का असर

बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भी 02 जून को हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. खासकर बिहार और ओडिशा में अगले कुछ दिन गर्म और उमस भरे भी रह सकते हैं.

पश्चिमी और दक्षिण भारत में भी सक्रिय रहेगा मानसून

गोवा और कोंकण में मध्यम बारिश के साथ गोवा में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. केरल और कोस्टल कर्नाटक में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.