Bihar Weather Update: बिहार के सीमांचल में भारी बारिश की आशंका, 7 दिनों के लिए अलर्ट; IMD ने जारी किया पूर्वानुमान

Bihar Weather Update: मानसून ने तय समय से पहले ही देश में दस्तक दे दिया है. इसका असर कई राज्यों में दिखने लगा है. इसी बीच, बिहार के सीमांचल क्षेत्र में अगले सात दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. पूर्णिया मौसम विभाग के वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार झा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अगले तीन महीने तक बिहार में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा, "आगामी कुछ घंटों में पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून प्रवेश कर जाएगा. इसके साथ ही 3 माह तक बिहार में जमकर बारिश होने का अनुमान है. वहीं, मानसून प्रवेश को लेकर बिहार के पूर्णिया, अररिया, किशनगंज के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है."

मौसम विभाग ने सीमांचल के जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. हवा की रफ्तार 30–50 किमी/घंटे तक हो सकती है। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढें: Kal Ka Mausam, 01 June 2025: कई राज्यों में भारी बारिश, तेज हवाएं और आंधी की चेतावनी; जानें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम? (Watch Video)

मानसून सिक्किम तक पहुंच चुका है

पूर्णिया मौसम केंद्र के वैज्ञानिक वीरेंद्र झा ने बताया, "बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. इस वजह से मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के पास पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इसने भी मानसून को तेजी से बढ़ने में मदद की है. इन सभी कारणों से मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है."

उन्होंने बताया, "मानसून की गति तेज है और यह सिक्किम तक पहुंच चुका है. अब यह 24 घंटे के भीतर बिहार में प्रवेश कर सकता है. अत्यधिक वर्षा को लेकर सीमांचल अलर्ट पर है और 7 दिनों तक इस तरह का मौसम बना रहेगा."

बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी

बाढ़ जैसी स्थिति की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा, "नेपाल में हो रही भारी बारिश के कारण अभी से ही सीमांचल की नदियों में पानी का स्तर बढ़ने लगा है. जिला प्रशासन मानसून में बाढ़ की संभावना को लेकर व्यापक तैयारी भी कर ली है."