नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. वहीं, इस बिल के खिलाफ में पूर्वोत्तर भारत में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. असम (Assam) के गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में भारी विरोध हो रहा है. पूर्वी भारत में हो रहे बवाल का असर उड़ानों और रेल यातायात पर भी पड़ा है. नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि गुवाहाटी (Guwahati) से असम के ऊपरी क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने बताया कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर असम और त्रिपुरा को जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे ने बताया कि लंबी दूरी वाली ट्रेनों को गुवाहाटी में ही रोका जा रहा है. रेल यातायात प्रभावित होने के कारण कई यात्री कामाख्या और गुवाहाटी में फंस गए हैं. वहीं, इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि असम में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर डिब्रूगढ़ से आने और जाने वाली फ्लाइट्स को आज के लिए (12 दिसंबर) कैंसिल कर दिया गया है. यात्री वैकल्पिक फ्लाइट्स चुन सकते हैं या फिर वह रिफंड पा सकते हैं. यह भी पढ़ें- असम में CAB के विरोध में हिंसक प्रदर्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शांति की अपील की.
Chief Public Relation Officer (CPRO), North Frontier Railway: All trains from Guwahati towards upper Assam region have been cancelled.
— ANI (@ANI) December 12, 2019
इसके अलावा कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि कोलकाता से असम के डिब्रूगढ़ सेक्टर जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के गृहनगर डिब्रूगढ़ के चबुआ में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार रात एक रेलवे स्टेशन को आग लगा दी थी.
IndiGo: Due to prevailing situation in Assam, flights to/from Dibrugarh are cancelled for today (12th Dec, 2019); flyers can choose an alternate flight or get a refund. pic.twitter.com/LzKGqZUykT
— ANI (@ANI) December 12, 2019
इसके अलावा तिनसुकिया जिले में पानीटोला रेलवे स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया गया. बता दें कि पूर्वी भारत में जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर असम के गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में बुधवार को अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया. गुवाहाटी और जोरहाट में सेना को बुला लिया गया है, जबकि त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है.