Train Bomb Threat: छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में मिली बम होने की सुचना, झांसी में पूरी ट्रेन को किया गया खाली, वीडियो आया सामने;VIDEO
(Photo Credits Twitter)

झांसी, उत्तर प्रदेश: देश में फ्लाइट, स्कूलों और ट्रेनों को लगातार बम होने की सुचना या फिर धमकियां मिल रही है. हालांकि ज्यादातर मामलों में ये धमकियां फेक होती है. ऐसी ही एक घटना झांसी में सामने आई है. जहांपर छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की सुचना लखनऊ के रेलवे कंट्रोल रूम में किसी ने दी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने इसकी जानकारी तुरंत झांसी रेलवे को दी. जिसके बाद जैसे ही झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आई. सभी यात्रियों को नीचे उतारकर ट्रेन की जांच की गई. जिसके कारण कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया था और यात्रियों को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि आखिर चल क्या रहा है. ट्रेन की अच्छे तरीके से जांच की गई. इस समय यात्रियों के सामान की भी जांच की गई.

लेकिन किसी भी तरह कोई संदिग्ध वस्तु सामने नहीं आई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @BundeliVarta नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Kamayani Express Bomb Threat: वाराणसी से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम की धमकी, जांच में कुछ भी नहीं पाया गया, रेलवे विभाग ने ली राहत की सांस- VIDEO

ट्रेन में मिली बम होने की सुचना

लखनऊ कंट्रोल रूम में आया था कॉल

जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार की रात एक फोन कॉल ने रेलवे प्रशासन को हिला कर रख दिया, जब छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी गई. इस सूचना के बाद ट्रेन को झांसी स्टेशन पर रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया.सूचना के अनुसार, लखनऊ स्थित रेलवे कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 139 पर किसी ने फोन करके बताया कि हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही ट्रेन में बम रखा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी तुरंत झांसी रेलवे को दी गई.

झांसी स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन

छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से थोड़ी देर से, रात 11:32 बजे झांसी पहुंची. इससे पहले ही पुलिस और रेलवे अधिकारी सक्रिय हो चुके थे.ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों को नीचे उतार दिया गया और प्लेटफॉर्म खाली करा लिया गया.रेलवे पुलिस और जीआरपी के साथ सिविल पुलिस की टीमों ने मिलकर पूरी ट्रेन की तलाशी शुरू की. एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे. हर कोच की बारीकी से जांच की गई ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके.ट्रेन से उतारे गए यात्रियों की भी तलाशी ली गई.साथ ही उनके बैग, डिब्बों के कोने-कोने और इंजन से लेकर अंतिम डिब्बे तक जांच की गई.यह कार्रवाई तब तक जारी रही जब तक ट्रेन पूरी तरह से सुरक्षित घोषित नहीं कर दी गई.घंटों की जांच के बाद पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु ट्रेन में नहीं मिली है. इसके बाद ट्रेन को यात्रियों के साथ दुर्ग के लिए आगे रवाना कर दिया गया.