Youngest India Cricketers Who Created History In International Cricket: टीम इंडिया के इन धुरंधरों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया कोहराम, सबसे कम उम्र में ही रच दिया अनोखा इतिहास; यहां देखें आकंड़ें
सचिन तेंदुलकर (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 2nd Test Match 2025 Day 4 : इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन ग्राउंड्स (Edgbaston Ground) में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे. चौथे दिन का खेल जारी हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? बर्मिंघम में खेले जा रहे टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के चौथे दिन ये टीम बनी फेवरेट

भारतीय क्रिकेट ने कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिन्होंने कम उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहराम मचा दिया हैं. वैभव सूर्यवंशी जैसे विस्फोटक बल्लेबाज इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल और 243 दिन की उम्र में इंडिया अंडर-19 के लिए खेलकर तांडव मचा दिया है.

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, वैभव सूर्यवंशी ने अभी सीनियर टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वैभव सूर्यवंशी भविष्य के सितारे जरूर माने जा रहे हैं. अब बात करते हैं उन पांच खिलाड़ियों की, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला और इतिहास रच दिया.

सचिन तेंदुलकर: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का हैं. सचिन तेंदुलकर ने महज 16 साल और 205 दिन की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के लंबे करियर में 100 इंटरनेशनल शतक, 34,000 से अधिक रन और अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

पार्थिव पटेल: इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं पार्थिव पटेल हैं. पार्थिव पटेल ने सिर्फ 17 साल और 153 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. पार्थिव पटेल जब टीम में आए, तब विकेटकीपिंग के लिए कई विकल्प मौजूद थे, लेकिन पार्थिव पटेल की काबिलियत और आत्मविश्वास ने उन्हें सबसे खास बना दिया था. पार्थिव पटेल ने न केवल विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि बल्लेबाजी में भी कई बार टीम को संकट से निकाला है.

मनिंदर सिंह: मनिंदर सिंह टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज थे. मनिंदर सिंह ने साल 1982 में सिर्फ 17 साल और 222 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. मनिंदर सिंहने 35 टेस्ट और 59 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. मनिंदर सिंह साल 1988 की एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. मनिंदर सिंह की गेंदबाजी में टर्न और कंट्रोल कमाल का था.

हरभजन सिंह: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने साल 1998 में 17 साल और 288 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. साल 2001 की ऐतिहासिक भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हरभजन सिंह ने हैट्रिक लेकर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दी थी. हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट को अपने करियर में 103 टेस्ट में 417 विकेट और अनगिनत यादगार पल दिए है.

लक्ष्मी रतन शुक्ला: इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर लक्ष्मी रतन शुक्ला का नाम हैं. लक्ष्मी रतन शुक्ला ने साल 1999 में मात्र 17 साल और 320 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. लक्ष्मी रतन शुक्ला ने टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर अपनी जगह सुनिश्चित की. हालांकि लक्ष्मी रतन शुक्ला का इंटरनेशनल करियर बहुत लंबा नहीं चला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लक्ष्मी रतन शुक्ला ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.