
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 2nd Test Match 2025 Day 4: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन ग्राउंड्स (Edgbaston Ground) में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे. चौथे दिन का खेल जारी हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Day 4 Birmingham Weather Report: एजबेस्टन में चौथे दिन खेला जाएगा पूरे दिन का खेल या बारिश देगी दस्तक, मैच शुरू होने से पहले जानें बर्मिंघम के मौसम का हाल
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
टीम इंडिया की दूसरी पारी
पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 51 रन बना दिए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल नाबाद 28 रन और करुण नायर नाबाद 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक टीम इंडिया ने 244 रनों की बढ़त बना ली हैं.
वहीं, इंग्लैंड की टीम को जोश टोंग ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. अब चौथे दिन का खेल और भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया हैं.
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड मैच पर सट्टा बाजार गर्म
इस मैच से पहले सट्टा बाजार (Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड (ENG vs IND 2nd Test) में से कौनसी टीम बाजी मारेगी. इस मैच को लेकर सट्टा बाजार चौथे दिन गर्म है. सट्टा बाजार में अब टीम इंडिया फेवरेट चल रही थीं. अब टीम इंडिया फेवरेट चल रही हैं. सट्टा बाजार में जो टीम फेवरेट होती है यानी जिसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है, उस पर कम रुपये मिलते हैं. वहीं दूसरी टीम पर ज्यादा रुपये मिलते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस टीम पर कम भाव होता है, उसके जीतने की संभावना ज़्यादा होती है. हालांकि ये भाव मैच तक और मैच के दौरान बदल भी सकते हैं.
डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार या इस तरह का कोई भी जुआ भारत में गैरकानूनी है. हम किसी भी तरह से सट्टा/जुआ या इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं.