
Government Jobs 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है, जिनमें शिक्षक, तकनीकी और मेडिकल फील्ड के पद शामिल हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 8 जुलाई 2025 (दोपहर 12 बजे से) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक) है. ध्यान रखें, आखिरी तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए समय रहते फॉर्म भरना बेहद जरूरी है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले DSSSB की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
कौन-कौन से पदों पर होंगी भर्तियां?
इस बार DSSSB ने जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, उनमें शामिल हैं:
- पीजीटी अंग्रेजी (पुरुष और महिला)
- पीजीटी संस्कृत (पुरुष और महिला)
- पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
- पीजीटी बागवानी और कृषि (केवल पुरुष)
- मलेरिया इंस्पेक्टर
- आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट
- फार्मासिस्ट (आयुर्वेद)
- असिस्टेंट टेक्नीशियन
- लैब टेक्नीशियन (दिल्ली जल बोर्ड)
- सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री और माइक्रोबायोलॉजी)
- वार्डर (केवल पुरुष)
आवेदन शुल्क कितना है?
- सामान्य और ओबीसी कैटेगरी: ₹100
- महिलाएं, SC/ST, PWD और पूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं
आवेदन कैसे करें?
1. DSSSB की वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पर जाएं.
2. पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो “New Registration” करें.
3. फिर लॉगिन करके अपनी जानकारी भरें – नाम, जन्मतिथि, शिक्षा वगैरह.
4. जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो और सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
5. अब वो पद चुनें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
6. फीस का ऑनलाइन भुगतान करें (अगर लागू हो).
7. आवेदन सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय सभी जानकारियाँ ध्यान से भरें, क्योंकि एक बार आवेदन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसमें सुधार नहीं किया जा सकेगा. DSSSB की इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी, जैसे पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और चयन प्रक्रिया, आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है जिसे उम्मीदवार जरूर पढ़ें.