
Government Jobs: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राजस्थान हाईकोर्ट ने ग्रुप डी और ड्राइवर के कुल 5728 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आप हाईकोर्ट जैसी प्रतिष्ठित संस्था में नौकरी करना चाहते हैं तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं. राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य की जिला अदालतों, न्यायिक अकादमी और विधिक सेवा प्राधिकरणों में कुल 5670 ग्रुप डी (चतुर्थ श्रेणी) और 58 ड्राइवर पदों पर भर्ती की जाएगी.
ग्रुप डी के लिए 10वीं पास और ड्राइवर पद के लिए 12वीं पास होने के साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है.
आवेदन की प्रक्रिया और तारीख
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जून 2025 से दोपहर 1 बजे शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे.
उम्र सीमा और छूट
आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.
- एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुषों को 5 साल की छूट
- सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिलाओं को 5 साल की छूट
- एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग की महिलाओं को 10 साल की छूट
चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
ग्रुप डी पदों के लिए चयन दो चरणों में होगा. लिखित परीक्षा केलिए 85 अंक और इंटरव्यू के लिए 15 अंक रहेंगे. कुल 100 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
ड्राइवर पदों के लिए:
- लिखित परीक्षा (90 अंक)
- इंटरव्यू (10 अंक)
आवेदन शुल्क
सामान्य, क्रीमीलेयर ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए ₹750, नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी (राजस्थान) के लिए ₹600 और राजस्थान के एससी/एसटी व भूतपूर्व सैनिक के लिए ₹450 लगेंगे.